महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को नैक ने बी++ ग्रेड दिया, सीजीपीए स्कोर 2.91 रहा

हाल ही में नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद) की टीम द्वारा किए गए मूल्यांकन में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को बी++ ग्रेड प्राप्त हुआ है

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को नैक ने बी++ ग्रेड दिया, सीजीपीए स्कोर 2.91 रहा

वाराणसी, भदैनी मिरर। हाल ही में नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद) की टीम द्वारा किए गए मूल्यांकन में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को बी++ ग्रेड प्राप्त हुआ है. विश्वविद्यालय का सीजीपीए स्कोर 2.91 रहा, जो पिछली सी ग्रेडिंग से बेहतर है.

काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद त्यागी ने बताया कि यह ग्रेड आज ही जारी की गई है. पूरे विश्वविद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई है. पिछले सप्ताह ही नैक की टीम ने विद्यापीठ का मूल्यांकन किया था.

बता दें कि, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को यह ग्रेड अगले पांच वर्षों तक मान्य रहेगी। पिछले मूल्यांकन में विद्यापीठ को सी ग्रेड मिला था, लेकिन इस बार उसमें उल्लेखनीय सुधार हुआ है.