मायावती का बड़ा बयान, सपा और कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कह दी यह बड़ी बात

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने रविवार को एक बड़ा बयान दिया है. मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस से भविष्य में गठबंधन की संभावना को पूरी तरह से खारिज कर दिया है

मायावती का बड़ा बयान, सपा और कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कह दी यह बड़ी बात

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने रविवार को एक बड़ा बयान दिया है. मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस से भविष्य में गठबंधन की संभावना को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. उन्होंने इन दोनों पार्टियों को आरक्षण विरोधी करार देते हुए उन पर तीखा प्रहार किया है. 

मायावती ने सवाल उठाया कि कांग्रेस ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर सत्ता में रहते हुए कोई कदम क्यों नहीं उठाया. मायावती ने डॉ. भीमराव अंबेडकर और कांशीराम जी के साथ कांग्रेस के व्यवहार पर भी निशाना साधा. 


उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बाबा साहेब को उनके जीवनकाल में या उनकी मृत्यु के बाद भी भारतरत्न से सम्मानित नहीं किया और कांशीराम जी के निधन पर कोई राष्ट्रीय या राजकीय शोक भी नहीं घोषित किया.

मायावती ने केंद्र में बीजेपी की सरकार आने से पहले कांग्रेस द्वारा जातीय जनगणना न करवाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीएसपी हमेशा इसके पक्ष में रही है, क्योंकि यह कमजोर वर्गों के हित में आवश्यक है. उन्होंने कहा कि आरक्षण के वर्गीकरण और क्रीमीलेयर के जरिए इसे कमजोर बनाने की साजिश चल रही है, और इस पर सपा, कांग्रेस और बीजेपी की चुप्पी इन दलों के दलित प्रेम पर सवाल उठाती है.

मायावती ने यह भी कहा कि सपा और कांग्रेस जैसी आरक्षण विरोधी पार्टियों के साथ गठबंधन करना अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्गों के हित में उचित नहीं होगा. उन्होंने इन वर्गों को आत्मनिर्भर होने की सलाह दी.