डिरेल हुई मालगाड़ी से प्रभावित रहा मऊ रुट, काफी देर बाद गाड़ियों का परिचालन हुआ सामान्य...

वाराणसी सिटी से जंक्शन जा रही मालगाड़ी की दो बैगन अचानक डिरेल हो गई. डिरेल होने से वाराणसी मऊ रूट घंटों प्रभावित रही.

डिरेल हुई मालगाड़ी से प्रभावित रहा मऊ रुट, काफी देर बाद गाड़ियों का परिचालन हुआ सामान्य...
डिरेल हुई मालगाड़ी के वैगन को पटरी से हटवाने का इंतजाम करवाते रेलवेकर्मी।

वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी सिटी से वाराणसी जंक्शन जा रही खाली मालगाड़ी के दो वैगन शनिवार की दोपहर डीरेल हो गए। घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंची और सुधार कार्य जारी किया। मौके पर तत्काल डीआरएम वाराणसी राम आसरे पांडेय और अन्य अधिकारी पहुंच गए। बनारस स्टेशन से दुर्घटना राहत यान रवाना किया गया।

डीआरएम राम आसरे पांडेय ने बताया कि वाराणसी सिटी से खाली मालगाड़ी वाराणसी जंक्शन जा रही थी, जिसके दो वैगन डी रेल हो गए। कारण डिटेल इन्वेस्टिगेशन के बाद पता चलेगा। इस डीरेल से डाउन लाइन प्रभावित हुई, लेकिन अप लाइन चालू रही। घटना स्थल पर पहुंची दुर्घटना निवारक दस्ते के सहयोग से मालगाड़ी के डिरेल्ड वैगन हटवाकर डाउन लाइन क्लियर कराया गया।

वाराणसी जंक्शन से सिटी स्टेशन होकर मऊ, छपरा, बलिया, गोरखपुर जाने वाली ट्रेने कुछ समय के लिए प्रभावित थी। डाउन लाइन से मालगाड़ी के डिरेल वैगन हटाये जाने के क्रम में अप एवं डाउन साइड से आने वाली गाडियों को वाराणसी सिटी से क्रास कराने के लिए अन्य स्टेशनों पर नियंत्रित किया गया था। दोपहर करीब तीन बजे डाउन लाइन क्लियर कर अप एवं डाउन लाइनों पर गाड़ियों का परिचालन बहाल कर परिचालन सामान्य किया गया।