नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर मचाया तांडव, दंपति को बंधक बनाकर समेट ले गए रुपए और आभूषण, चाय भी बनाकर पी...
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को चुनौती देते हुए बदमाशों ने दंपति को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को चुनौती देते हुए बदमाशों ने दंपति को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. शुक्रवार सुबह जब घटना की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया. घटना रोहनिया अखरी चौकी क्षेत्र के अमरा स्थित वैष्णव विहार कॉलोनी का है. बेखौफ बदमाशों ने हिंडाल्को कंपनी से रिटायर्ड अधिकारी रविंद्रनाथ सिंह के मकान को निशाना बनाया है. बदमाशों ने रविंद्रनाथ को मारपीट बंधक बनाया और नगदी सहित आभूषण लेकर भाग निकले. पीड़ित दंपति के मुताबिक घर में घुसे चार बदमाशों ने तीन घंटे तक तांडव किया. लूटपाट करने के बाद बदमाशों ने रसोई में चाय बनाकर पिया. घटना की सूचना पाकर पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंचे. भुक्तभोगी दंपति से घटना के बारे में विधिवत जानकारी ली उसके बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगा दी.
"रात में पुलिस की गश्त मजबूत करने के लिए आदेश दिए गए है, नई कालोनियां बसी है. तहरीर के आधार पर घटना का मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. घर में चार नकाबपोश बदमाश घुसे थे. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर खुद घटना की मॉनिटिरिंग करेंगे. फॉरेंसिक टीमें लगी है, कुछ फिंगर प्रिंट मिले है, डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलवाया गया था. शीघ्र ही घटना का अनावरण कर दिया जायेगा". -मुथा अशोक जैन, पुलिस कमिश्नर,वाराणसी
दीवार फांदकर अंदर घुस आए बदमाश
अमरा अखरी स्थित वैष्णव विहार कॉलोनी में हिंडाल्को कंपनी सोनभद्र से रिटायर्ड रविंद्रनाथ सिंह अपनी पत्नी गायत्री देवी के साथ रहते हैं. उनके बेटे-बहू दूसरे शहर में नौकरी करते हैं. गुरुवार की रात दोनों अपने कमरे में सोए थे. रात में करीब दो बजे उन्हें घर के अंदर किसी की आहट सुनाई दी. गायत्री देवी उठकर खिड़की से देखा कि बाहर दीवार से हथियार बंद चार डकैत घर के अंदर कूद रहे हैं.
कमरे के दरवाजे पर जाली वाले दरवाजे को एक बदमाश तोड़ने का प्रयास कर रहा था. गायत्री देवी ने जल्दी से मुख्य दरवाजा पूरी तरह से बंद करने का प्रयास किया. लेकिन बदमाश उस वक्त तक जाली वाला दरवाजा तोड़ चुके थे. चारों बदमाश अंदर मकान में घुस आए और चाकू की नोक पर बंधक बना लिया.
सुराग जुटाने में जुटी पुलिस
एक बदमाश बोला-कैश कहां रखा है, डकैतों को देखकर दंपति घबरा गए और पुलिस को फोन करने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया. बदमाशों ने पहले तो दंपति को पीटा, उनके मोबाइल कब्जे में लिए, फिर घर की सभी लाइट बंद कर दी. बदमाशों ने आलमारी में रखे सवा लाख रुपए कैश और करीब 10 लाख रुपए की ज्वैलरी लूट ले गए. बदमाशों ने भागने से पहले रसोई में चाय बनाया और चारों बदमाश चाय की चुस्की ली. इसके बाद उन्होंने शोर मचाकर पड़ोसियों को इकट्ठा किया. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन भी पहुंचे, उन्होंने बताया कि बदमाशों के घर के अंदर आने फिर भागने के पैटर्न पर छानबीन की. फोरेंसिक टीम को भी पड़ताल के लिए बुलवाया, फिलहाल बदमाशों का पता लगाया जा रहा है.