केरल के CM विजयन ने बढ़ाया मदद का हाथ, वायनाड भूस्खलन में मृतकों के परिजनों को 6 लाख के मुआवजे का ऐलान

वायनाड जिले में भूस्खलन के प्रभावितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. इस प्राकृतिक आपदा में 300 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हो हैं. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को छह-छह लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है

केरल के CM विजयन ने बढ़ाया मदद का हाथ, वायनाड भूस्खलन में मृतकों के परिजनों को 6 लाख के मुआवजे का ऐलान

केरल I मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन के प्रभावितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. इस प्राकृतिक आपदा में 300 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हो हैं. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को छह-छह लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. 

विजयन के अनुसार इस राशि में से चार लाख रुपये राज्य आपदा राहत कोष से और शेष दो लाख रुपये मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष (सीएमडीआरएफ) से दिए जाएंगे. इसके अलावा भूस्खलन में आंखें या कोई अन्य अंग खोने वाले या 60 प्रतिशत तक विकलांगता का सामना करने वाले लोगों को 75,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. विजयन ने यह भी बताया कि 40 से 60 प्रतिशत विकलांगता या गंभीर चोटों का सामना करने वालों को 50,000 रुपये की वित्तीय मदद की जाएगी. 

पुनर्वास के तहत किराए के मकान में रहने वाले या रिश्तेदारों के साथ रहने वाले पीड़ितों को प्रति माह 6,000 रुपये किराया दिया जाएगा. हालांकि यह सहायता उन लोगों के लिए उपलब्ध नहीं होगी जिन्हें किराया-मुक्त या पूरी तरह से प्रायोजित आवास मिला है.


इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि वायनाड की मेप्पाडी पंचायत में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एक पांच सदस्यीय विशेषज्ञ टीम गठित की गई है। इस टीम का नेतृत्व राष्ट्रीय भूविज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक जॉन मथाई कर रहे हैं। टीम संभावित खतरों का आकलन करेगी और भूस्खलन के कारणों और घटनाओं की जांच करेगी।