CP और DM ने की संयुक्त बैठक: राष्ट्रपति के प्रस्तावित आगमन पर हुई चर्चा, ट्रैफिक समस्या को लेकर भी मंथन...

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के वाराणसी आगमन के साथ ही जी-20 को लेकर हुई तैयारियों की पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन और जिलाधिकारी वाराणसी एस. राजलिंगम ने समीक्षा की.

CP और DM ने की संयुक्त बैठक: राष्ट्रपति के प्रस्तावित आगमन पर हुई चर्चा, ट्रैफिक समस्या को लेकर भी मंथन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का आगामी 13 फरवरी को वाराणसी आगमन प्रस्तावित है. जिसे लेकर रविवार शाम 8 बजे पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मुथा अशोक जैन और जिलाधिकारी वाराणसी एस. राजलिंगम ने संयुक्त रुप से कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में बैठक की. बैठक में राष्ट्रपति के आगमन और भ्रमण कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तार से समीक्षा की गई. जिला प्रशासन को मिले मौखिक सूचना के मुताबिक राष्ट्रपति एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ से सीधे 13 फरवरी को दोपहर बाद वाराणसी पहुंचेंगी, जहां वह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के अलावा गंगा आरती में शामिल होंगी.

बैठक में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान आपसी सामंजस्य स्थापित कर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराया जाये. इसके अलावा जी-20 की होने वाली बैठकों के सम्बन्ध में अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की गई. इस दौरान सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए त्वरित कार्यवाही हेतु कुल 36 बिन्दुओं को चिन्हित किया गया तथा सम्बन्धित विभागों को टास्क आवंटित किये गये.

बैठक में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध संतोष कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं अपराध अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त काशी जोन  रामसेवक गौतम, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन विक्रान्त वीर, पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त यातायात एवं प्रोटोकॉल प्रबल प्रताप सिंह, पुलिस उपायुक्त सुरक्षा एवं अभिसूचना सूर्यकान्त त्रिपाठी, उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण अभिषेक गोयल, सुनील वर्मा सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण, नगर आयुक्त नगर निगम प्रणय सिंह, अनूप सक्सेना अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, आर0के0 सोनकर महाप्रबन्धक बीएसएनएल समेत अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.