भेलूपुर प्रभारी निरीक्षक किए गए लाइन हाजिर, खोजवां चौकी प्रभारी कोतवाली थाने से हुए संबद्ध...

भेलूपुर प्रभारी निरीक्षक रामाकांत दुबे का पैसे बरामदगी मामले में नुकसान हो गया है. खोजवां चौकी प्रभारी की भूमिका संदिग्ध मिलने पर अफसरों ने उन्हें कोतवाली थाने से संबद्ध कर दिया है.

भेलूपुर प्रभारी निरीक्षक किए गए लाइन हाजिर, खोजवां चौकी प्रभारी कोतवाली थाने से हुए संबद्ध...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर के शंकुलधारा के समीप लावारिस गाड़ी की डिग्गी से 92 लाख 94 हजार रुपये मिलने के मामले में पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बड़ी कार्रवाई की है. पूरे प्रकरण की जांच डीसीपी काशी जोन को सौंपने के साथ ही प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रामाकांत दुबे को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं खोजवां चौकी प्रभारी सुशील कुमार को कोतवाली थाने से संबद्ध कर दिया गया है. बताया जाता है की चौकी प्रभारी की लगातार शिकायतें मिल रही थी, इस प्रकरण में इनकी भूमिका भी संदिग्ध थी.

जिस कार से इतनी बड़ी रकम बरामद हुई है वह एक महिला के नाम से रजिस्टर्ड बताई जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार की रात सारनाथ निवासी एक व्यक्ति ने किसी हवाला कारोबारी की बड़ी रकम के लेनदेन के काम में मदद के लिए खोजवां क्षेत्र में बुलाया था. इस बीच मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंच गया और रुपये से संबंधित लोग भाग निकले. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ही रुपयों की बरामदगी की गई. डीसीपी आरएस गौतम ने
बताया कि बरामद रकम के बारे में आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है. कुछ लोगों से पूछताछ जारी है.