राजपरिवार का अंतर्कलह: चोरी के आरोप में राजकुमारियों और नातियों पर दर्ज हुई FIR, जाने क्या है पूरा मामला...

रामनगर थाने में काशी के राजपरिवार की राजकुमारियों और नातियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोप लगा है की वह कुंवर अनंतनारायण सिंह के कमरे का ताला तोड़कर कीमती सामान और कागजात चुरा ली है.

राजपरिवार का अंतर्कलह: चोरी के आरोप में राजकुमारियों और नातियों पर दर्ज हुई FIR, जाने क्या है पूरा मामला...

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी के राज परिवार का अंतर्कलह एक बार फिर किले से बाहर थाने तक पहुंच गई है. किले के सुरक्षाधिकारी की तहरीर पर राजकुमारियों और नातियों के अलावा एक अज्ञात पर रामनगर थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस इस प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

रामनगर पुलिस को दिए गए तहरीर में किले के सुरक्षाधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया है की रामनगर स्थित किले में ड्योढ़ी कोट की तरफ कुंवर अनंत नारायण सिंह के एक कमरे का ताला तोड़कर महत्त्वपूर्ण कागजात, कीमती सामान चोरी कर लिया गया है. जिसमें कुंवर अनंत नारायण सिंह ने अपनी बहनों राजकुमारी विष्णुप्रिया, छोटी राजकुमारी कृष्णप्रिया व उनके बेटों वरद नारायण सिंह, वल्लभ नारायण सिंह पर आरोप लगाया है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 380, 454 व 120 बी के तहत केस भी दर्ज किया है.