BHU: ट्रामा सेंटर में शिशु सदन का उद्घाटन, कर्मचारियों के बच्चों को मिलेगी फूल केयरिंग के साथ टीचिंग...

बीएचयू ट्रामा सेंटर में सोमवार को शिशु सदन का उद्घाटन किया गया। इस शिशु सदन में ट्रामा सेंटर और सर सुन्दर लाल अस्पताल के कर्मचारियों के छोटे बच्चों की फुल केयर के साथ टीचिंग और शुरूआती मैनर्स भी सिखाये जाएंगे। 

BHU: ट्रामा सेंटर में शिशु सदन का उद्घाटन, कर्मचारियों के बच्चों को मिलेगी फूल केयरिंग के साथ टीचिंग...

वाराणसी,भदैनी मिरर। बीएचयू ट्रामा सेंटर में सोमवार को शिशु सदन का उद्घाटन रेक्टर प्रोफ़ेसर वीके शुक्ला द्वारा किया गया। इस शिशु सदन में ट्रामा सेंटर और सर सुन्दर लाल अस्पताल के कर्मचारियों के छोटे बच्चों की फुल केयर के साथ टीचिंग और शुरूआती मैनर्स भी सिखाये जाएंगे। 

 रेक्टर ने बताया कि अक्सर ये देखने को मिलता है कि ड्यूटी के दौरान खासकर महिला कर्मचारियों को घर पर छोड़ कर आए अपने छोटे बच्चों की चिंता लगी रहती है जिसका घर पर ख्याल करने वाला उतना कोई होता नहीं है इसी को देखते हुए ट्रामा सेंटर में नवसृजित शिशु सदन का आज से शुरुआत हो गयी है। 

टीचर और हाउसकीपर रखेंगे ध्यान

इस शिशु सेंटर के बारे में ट्रामा सेंटर के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर यशपाल सिंह ने बताया ट्रामा सेंटर में सबसे बड़ी समस्या थी जो हमारे यहां ट्रामा सेंटर में वर्कर्स ड्यूटी पर आते थे, तो उनके जो छोटे-छोटे बच्चे होते हैं। उनकी केयर करने वाला घर पर कोई होता नहीं है। इसके लिए हमारे यहां एक सुविधा खोली गई है, जब वह अपने ड्यूटी पर आएंगे तू अपने बच्चे को यहां लाएंगे इस शिशु सदन में बच्चों के यहां रखेंगे, जहां इस शिशु सदन में बच्चों की केयर करने के लिए यहां टीचर रहेंगे जो बच्चों को पढ़ाएंगे और हाउसकीपर होंगे जो उनके सारे चीजों को देखभाल करेंगे और जब वर्कर्स अपने ड्यूटी से वापस जाएंगे फिर वह अपने बच्चों को लेकर चले जाएंगे।

ये सुविधाएं हैं उपलब्ध

उन्होंने बताया कि इससे शिशु सदन में बहुत कुछ सुविधाएं हैं एक टीवी स्क्रीन लगी हुई है जिस पर उनके लिए एक एजुकेशनल वीडियो चलेंगे इसके अलावा टीचर्स होंगे जो उनको गाइड और ट्रेंड करेंगे। खाने पीने के लिए किचन है और जो फीडिंग कराना चाहता है उनके लिए एक अलग रूम की व्यवस्था भी की गई है। यह सारी सुविधाएं यहां पर हैं। वही इस शिशु सदन में टीचर पद पर कार्यरत हेमलता गोसाईं ने बताया कि ट्रामा सेंटर में एक शिशु सदन खोला गया है। यहां पर जो छोटे बच्चे एक साल से लेकर 5 साल तक के बच्चों हम लोग यहां पर बच्चों को पढ़ाएंगे-लिखाएंगे, खेलकूद खाना-पीना और बच्चों को पूरी तरह से ट्रेंड करेंगे। बच्चों के लिए जितना खेलने कूदने पढ़ने-लिखने के लिए जो भी हैं हम लोग यहां पर वह सब चीजें बच्चों को सिखाएंगे। यहां बच्चों के लिए खिलौने भी रखे गए है।