सरैया स्थित हाजी हकीम साफा के बगीचा में मोहल्ला बड़ा इनारा जलालीपूरा के नए सरदार की हुई दस्तारबंदी

सरैया स्थित हाजी हकीम साफा के बगीचा में मोहल्ला बड़ा इनारा जलालीपुरा के नए सरदार के रूप में बुनकर बिरादराना तंजीम चौदाहो के सरदार हाजी मकबूल हसन और महतो की दस्तारबंदी की रस्म अदायिगी की गई ।

सरैया स्थित हाजी हकीम साफा के बगीचा में मोहल्ला बड़ा इनारा जलालीपूरा के नए सरदार की हुई दस्तारबंदी

वाराणसी, भदैनी मिरर। सरैया स्थित हाजी हकीम साफा के बगीचा में मोहल्ला बड़ा इनारा जलालीपुरा के नए सरदार के रूप में बुनकर बिरादराना तंजीम चौदाहो के सरदार हाजी मकबूल हसन और महतो की दस्तारबंदी की रस्म अदायिगी की गई । इस मौके पर मोहम्मद हनीफ को  महतो के रूप में हाजी मो0 हारून के सर पर पघडी बांध कर दरस्तारबंदी की रस्म अदायिगी की गई । 

 सरदार हाजी मकबूल हसन साहब ने कहा की सरदार और महतो की जो ये आज जिम्मेदारी  दोनो लोगो को दी गई है हम सब  इनको मुबारकबाद देते है । इन दोनो सरदार और महतो को जो यह पद दिया गया है। यह बहुत ही जिम्मेदारी की पद है और जो सर पर पगड़ी बांधी गई है ये पगड़ी नहीं एक कांटो भरा ताज है जिसे बहुत ही जिम्मेदारी और ईमानदारी से बिना भेद भाव के निभाना है। ताकि किसी को भी किसी फैसले से तकलीफ न हो । जो भी मसाइल सरदार और महतो साहब के पास आए  सभी के साथ इंसाफ करना है । 

 इस दस्तार बंदी की सदारत मौलाना जहांगीर साहब ने की और तकरीर मौलाना अमीर आजम साहब साहब ने की। निजामत मौलाना जियाउल मुस्तफा ने किया ।