डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर, CMO बोले इस साल जनपद में अभी तक नहीं मिला डेंगू का एक भी मरीज...

बारिश का मौसम आते ही जगह-जगह जलभराव और गंदगी जमा होने से कई संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडराने लगता है.  

डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर, CMO बोले इस साल जनपद में अभी तक नहीं मिला डेंगू का एक भी मरीज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बारिश का मौसम आते ही जगह-जगह जलभराव और गंदगी जमा होने से कई संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडराने लगता है.  इसी के मद्देनजर जुलाई माह को डेंगू जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. खास बात यह है कि इस साल अभी तक जनपद में डेंगू का एक भी मरीज नहीं मिला है. 

दुर्गाकुंड स्थित कार्यालय में यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने शाम चार बजे निर्देशित किया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार से ग्रसित लोगों की जांच करें. पॉज़िटिव मरीजों की सूचना जिला मलेरिया इकाई को अनिवार्य रूप से दें. मच्छर पैदा करने वाले स्रोतों का पूर्णतः विनष्टीकरण करें. छिड़काव और फोगिंग के लिए नगरीय क्षेत्र में नगर विकास तथा ग्रामीण क्षेत्र में पंचायती राज विभाग से सहयोग लें. सरकारी चिकित्सालयों और ब्लॉक स्तरीय सीएचसी पीएचसी को आवश्यक बेड आरक्षित करने के लिए निर्देशित किया है. ग्रामीण व नगर के उच्च जोखिम (हॉट स्पॉट) वाले क्षेत्रों पर सक्रिय रूप से छिड़काव और फोगिंग का कार्य कराया जाए.