BHU प्रकरण में स्टूडेंट्स संगठनों ने बैठक कर जारी की संयुक्त बयान, बोले आंदोलनकारियों पर दर्ज FIR वापस हो....

आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ हुई अश्लील हरकत को लेकर विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार पर एबीवीपी व अन्य छात्र संगठन के छात्रों संग हुई मारपीट को लेकर स्टूडेंट संगठनों का संयुक्त बयान जारी किया है.

BHU प्रकरण में स्टूडेंट्स संगठनों ने बैठक कर जारी की संयुक्त बयान, बोले आंदोलनकारियों पर दर्ज FIR वापस हो....

वाराणसी, भदैनी मिरर। आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ हुई अश्लील हरकत को लेकर विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार पर एबीवीपी व अन्य छात्र संगठन के छात्रों संग हुई मारपीट को लेकर स्टूडेंट संगठनों का संयुक्त बयान जारी किया है. संयुक्त बयान में छात्रों ने एबीवीपी द्वारा दर्ज करवाए गए एफआईआर की निंदा करते हुए आरोप को निराधार बताया है.

आइसा, बीएसएम और दिशा के प्रतिनिधियों ने बैठक कर कहा है की एबीवीपी पूरे कैम्पस में दीवार उठाने के प्रकरण में भावनात्मक मुद्दा बनाने में लगे हुए थे. बीएचयू मुख्यद्वार पर जारी धरने में पीड़िता को न्याय और सुरक्षा के सवाल को एक ठोस सवाल बनाते हुए प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित करने की बात की जा रही थी. जिससे प्रशासन घबराया हुआ था. पुलिस प्रशासन और सरकार पर सवाल न उठे, इसलिए विद्यार्थी परिषद ने अन्य छात्र संगठनों को लेकर फर्ज़ी दुष्प्रचार किया जा रहा है. इस प्रकरण में छात्र संगठनों ने बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर शिव प्रकाश सिंह पर भी दो छात्राओं के हाथ टूटने का झूठा बयान देने का आरोप लगाया. 

स्टूडेंट्स संगठनों की यह है मांग -

1. पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय सुनिश्चित किया जाये। अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए.

2. आन्दोलनकारी छात्रों पर मुक़दमा रद्द किया जाये.

3. एबीवीपी की एफआईआर दर्ज़ कराने वाली छात्राओं की मेडिकल जांच करायी जाए.

4. झूठे बयान देने पर चीफ प्रॉक्टर स्टूडेंट्स से माफ़ी मांगे और इसके लिए उनको बर्खास्त किया जाय.

5. कमेटी गठित करके पूरे प्रकरण की जांच की जाये.

6. आन्दोलनरत छात्रों की मांगें जल्द से जल्द पूरी की जाएं.