हड़ताल के समर्थन में ड्राइवरों ने मोहनसराय हाईवे पर चक्काजाम की कोशिश, पुलिस ने खदेड़कर जाम कराया समाप्त...
हिट एंड रन के नए कानून को लेकर देशभर में चल रहे हड़ताल के समर्थन में चले रहे चक्काजाम की आंच मंगलवार को वाराणसी भी पहुंची.
वाराणसी, भदैनी मिरर। हिट एंड रन के नए कानून को लेकर देशभर में चल रहे हड़ताल के समर्थन में चले रहे चक्काजाम की आंच मंगलवार को वाराणसी भी पहुंची. मोहनसराय चौराहा स्थित हाईवे पर हड़ताल के समर्थन मे सुबह ही ड्राइवरो ने मोहन सराय चौराहे स्थित हाईवे पर ट्रक को हाईवे के बीच में लगाकर रोड जाम कर दिया. जिससे रोहनिया से राजातालाब तथा मोहनसराय से अखरी तक हाईवे पर जाम लग गया. एंबुलेंस सहित स्कूली वाहन भी फंसे गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने खदेड़कर ड्राईवरों को जाम छुड़ाया.
तीन घंटे तक लगा रहा जाम
ट्रक ड्राइवरों के हड़ताल के चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मंगलवार सुबह 7 बजे से लेकर लगभग 10 बजे तक जाम में वाहन खड़े रहे. जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसीपी सदर संजीव शर्मा तथा मंडुवाडीह थाना प्रभारी विमल मिश्रा, रोहनिया थाना प्रभारी योगेन्द्र प्रसाद तथा राजातालाब थाना प्रभारी सुमित्रा देवी ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शनकारी ड्राइवर को खदेड़ कर भगाया और हाईवे पर लगे लंबी जाम को समाप्त कराकर वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चालू कराया. जिसके दौरान हाईवे के दोनों तरफ स्थानीय पुलिस प्रशासन गस्त करते रहे.