दुर्गाकुंड में महिला दर्शनार्थी का उचक्कों ने उड़ाया चेन, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस...
वाराणसी के दुर्गाकुंड मंदिर में महिला दर्शनार्थी का उचक्कों ने चेन उड़ा दिया. पुलिस एक संदिग्ध से पूछताछ कर रही है, हालांकि चेन बरामद नहीं हुई है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। सावन माह में इन दिनों दुर्गाकुंड मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है. भीड़ का फायदा उठाकर उचक्के महिलाओं का चेन उड़ा रहे है. शनिवार की शाम भी दर्शन करने आई महिला का मंदिर से उचक्कों ने चेन पार कर दिया. घटना की जानकारी पुलिस को पीड़ित महिला के पति ने दी. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे का फुटेज तलाशा लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा.
मिली जानकारी के मुताबिक शिवपुर खुशहाल नगर इलाके के रहने वाले अनुराग मिश्र अपनी पत्नी बबिता मिश्रा के साथ दर्शन करने आए थे. पीड़िता के मुताबिक दर्शन पूजन के बाद परिक्रमा करते समय गले से चेन गायब देख महिला हैरान हो गई. महिला के पति ने तत्काल चेन गायब होने की सूचना दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी को दिया. सूचना पर चौकी प्रभारी मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. चोरी हुई चेन दो भर का बताया गया. मंदिर के पुजारियों का आरोप है कि मंदिर की सुरक्षा में एक हेड कॉन्स्टेबल दो कांस्टेबल दो महिला सिपाही दो होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है. जिसके बाद भी प्रतिदिन दर्शनार्थियों का पर्स मोबाइल चेन चोरी होता रहता है. वहीं प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रामाकांत दूबे ने बताया कि चेन कटने की सूचना प्राप्त हुई है, एक संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है. चेन काटने वाले इस गैंग की तलाश की जा रही है.