ITI करौंदी की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा यह...

आईटीआई करौंदी से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने वाली 18 वर्षीया एक छात्रा ने सुसाइड नोट लिखकर पंखे के सहारे कपड़े का फंदा बनाकर झूल गई.

ITI करौंदी की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा यह...
मौके पर जांच पड़ताल करती चितईपुर और फॉरेंसिक टीम

वाराणसी, भदैनी मिरर। आईटीआई करौंदी से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने वाली 18 वर्षीया एक छात्रा ने सुसाइड नोट लिखकर पंखे के सहारे कपड़े का फंदा बनाकर झूल गई. आसपास के लोगों ने खिड़की से युवती को फंदे पर लटकता देख पुलिस को सूचना दी. सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची चितईपुर पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और परिजनों को सूचना दी.

सहेली गई थी गांव

जानकारी के मुताबिक जनपद मऊ के अमिला के रहने वाले त्रिभुवन सिंह की पुत्री श्वेता सिंह (18) आईटीआई कॉलेज करौंदी से फैशन डिजाइनिंग के द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. वह कॉलेज के समीप ही कृष्णा नगर कॉलोनी में अपनी सहेली के साथ किराए का कमरा लेकर रहती थी. गुरुवार को गणतंत्र दिवस होने के कारण उसकी सहेली बुधवार को अपने गांव चली गई थी. जिसके कारण श्वेता कमरे में अकेले थी. शाम करीब छह बजे आसपास के लोगों ने टूटी खिड़की से देखा की एक युवती पंखे के सहारे कपड़े का फंदा बनाकर झूल रही है. जिसके बाद मकानमालिक और फिर चितईपुर पुलिस को सूचना दी.

मौके से मिला सुसाइड नोट

सूचना पर चितईपुर थानाध्यक्ष बृजेश मिश्रा फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम के साक्ष्य संकलन के बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई. जांच पड़ताल में पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ. पुलिस सूत्रों की माने तो छात्रा ने दो लाइन का ही सुसाइड नोट लिखा है. छात्रा ने लिखा है की 'मैं खुद से सुसाइड कर रहीं हूं, इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है'. थानाध्यक्ष चितईपुर ने बताया की परिजनों को सूचना दे दी है.