रेस्टोरेंट के तहखाने में चल रहा था हुक्काबार, LIU की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, छल्ला उड़ा रहे 8 लोग हिरासत में...

सारनाथ के सोनातालाब क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट के तहखाने में हुकाबार का संचालन हो रहा था. एलआईयू की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा है.

रेस्टोरेंट के तहखाने में चल रहा था हुक्काबार, LIU की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, छल्ला उड़ा रहे 8 लोग हिरासत में...

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रतिबंध के बाबजूद रेस्टोरेंट के तहखाने में हुक्काबार का धड़ल्ले से संचालन हो रहा था. सारनाथ के सोनातलाब के समीप बहुमंजिला इमारत के बेसमेंट में रेस्टोरेंट के आड़ में धुएं का छल्ला उड़ाए जाने की जानकारी स्थानीय अभिसूचना इकाई (LIU) ने पुलिस को दी. एलआईयू की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर धुएं का छल्ला उड़ा रहे आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं संचालक मौके से फरार हो गया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस हुक्का बार का संचालन कई महीनों से चल रहा था. एलआईयू ने गोपनीय तरीके से इसकी जांच की तो मामला स्पष्ट हो गया. जिसके बाद एसीपी सारनाथ के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस के छापे की भनक लगते ही संचालक फरार हो गया. एसीपी सारनाथ ने बताया की मौके से हुक्का पी रहे आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मौके से पुलिस ने आठ हुक्का, 12 पाइप, मादक पदार्थ बरामद किया है. पूछताछ के बाद नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जायेगी.

बता दें, हुक्का बार बंद होने के बाद इस धंधे से जुड़े लोग रेस्टोरेंट के आड़ में इसका संचालन कर रहे है. सूत्रों के मुताबिक सिगरा के कई रेस्टोरेंटों में युवाओं के लिए टेबल पर हुक्का लगाया जा रहा है, इसके अलावा कई क्षेत्रों में अपने विश्वासपात्र ग्राहकों को भी फ्लैट में हुक्का पिलाने का धंधा चल रहा है.