सीवर चैंबर में मिला युवती का शव: मुंह और हाथ कपड़े से बंधा मिला, DCP सहित अफसरों ने शुरु की जांच...

जैतपुरा थाना अन्तर्गत गोपाल बाग कॉलोनी के एक घर मे शनिवार को 20 वर्षीय युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया।

सीवर चैंबर में मिला युवती का शव: मुंह और हाथ कपड़े से बंधा मिला, DCP सहित अफसरों ने शुरु की जांच...

वाराणसी,भदैनी मिरर। जैतपुरा थाना अन्तर्गत गोपाल बाग कॉलोनी के एक घर मे शनिवार को 20 वर्षीय युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवती का घर में बने हौदी (सीवर चैंबर) में मिला। युवती का मुंह और हाथ कपड़े से बांधा गया था। घटना की सूचना पर मौके पर डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, एसीपी चेतगंज श्रुति श्रीवास्तव और इंस्पेक्टर जैतपुरा मथुरा राय के साथ पुलिस टीम और फॉरेंसिक टीम पहुंची। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

बताया जा रहा कि गोपाल बाग में ज्ञान चंद सोनकर का मकान है। जिसमें वह पावरलूम चलाते हैं। उन्होंने घर की साफ सफाई और झाड़ू पोछा के लिए उन्होंने सोनम (20) को रखा था। सोनम मूल रूप से चुनार की रहने वाली थी। वाराणसी में वह अपने परिजन के साथ डिगिया इलाके में किराए के मकान में रहती थी।

शनिवार सुबह मकान के निचले तल पर बने हौदी (सीवर चैंबर) में सोनम की लाश पड़ी हुई थी। मकान मालिक ज्ञानचंद्र सोनकर और पावर लूम चलाने वाले युवक रिजवान ने उसके परिजनों और पुलिस को सोनम के मौत की सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि सोनम का मुंह और हाथ कपड़े से बांधा गया था। सोनम की लाश को हौदी से बाहर निकाला गया। 


घटना की जानकारी पाकर पास में रहने वाले सोनम के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। सोनम के पिता धर्मेंद्र कुमार ने बताया की वह परिवार के साथ यहां काम करने के लिए रहते हैं। उनकी पत्नी और बेटी एक साथ ज्ञानचंद सोनकर के घर काम करती हैं। आज सुबह बेटी और माँ घर से काम करने निकली थी। माँ 10 मिनट देर से निकली बेटी पहले निकली। जिसके थोड़ी देर बाद उन्हें ज्ञानचंद के घर  से सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है। 

उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि ज्ञानचंद के घर काम करने वाला रिजवान नामक युवक सोनम को परेशान करता था। उसने हमारे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी। हमारी मांग है कि रिजवान को फांसी हो और वह जहां काम करता था वह पिता पुत्र भी रिजवान से मिले हैं उनके खिलाफ भी उचित कर्रवाई हो। यदि कार्रवाई नही हुई तो हम सीएम तक गुहार लगाएंगे।

वहीं पुलिस अधिकारियों ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल के आसपास जांच पड़ताल की। घटना के संबंध में डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि युवती की मौत कैसे हुई है इसका पता लगाया जा रहा है। ज्ञान चंद सोनकर के मकान में पावर लूम चलाने वाले युवक रिजवान को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।