चोरी की 18 मोटरसाइकिल संग 2 चोर कैंट पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्त पंकज पर लंका थाने में दर्ज है 7 मुकदमें...

पुलिस ने कचहरी क्षेत्र से लगातार हो रही वाहन चोरी की घटना को संज्ञान लेकर 2 वाहन चोर पंकज पासवान को दो पहिया व मनीष यादव को दो पहिया वाहन को पकड़ा.

चोरी की 18 मोटरसाइकिल संग 2 चोर कैंट पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्त पंकज पर लंका थाने में दर्ज है 7 मुकदमें...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नरेट के वरुणा जोन पुलिस ने कचहरी क्षेत्र से लगातार हो रही वाहन चोरी की घटना को संज्ञान लेकर चलाए गए अभियान में कैंट पुलिस और सर्विलांस सेल ने चोरों की ट्रैकिंग के आधार पर मुखबिर की सूचना पर 2 वाहन चोर पंकज पासवान को दो पहिया व मनीष यादव को दो पहिया वाहन को पकड़ा.

पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो बताया की वह शिवपुर मण्डुवाडीह, कचहरी वाराणसी, कचहरी चन्दौली से बहुत सी मोटरसाइकिल चुरायी है. जिन्हें शहर के अलग-अलग जगहों वरूणा नदी के किनारे झाडी एवं दीवार के पास व अन्य स्थान पर छिपा कर रखे है तथा कुछ वाहनों को बेच दिया है. चोरी की कुल 18 वाहनों को पुलिस ने बरामद कर दोनों चोरों को पुलिस के सामने पेश कर डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह ने खुलासा किया. डीसीपी ने बताया की पकड़े गये चोर पंकज पासवान के विरूद्ध थाना लंका पर 7 मुकदमा पंजीकृत है, और पर पर थाना लंका में गैंगेस्टर की कार्यवाही की गयी है.

दलालों के माध्यम से बेचता था बिहार

सूत्रों की माने तो पकड़ा गया वाहन चोर पंकज पासवान दलालों के माध्यम से गाड़ियों को बेचता था. वह चोरी की गाड़ियों को खासकर बिहार के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भेजता था, ताकि वह पुलिस की पकड़ से भी बचा रहे और गाड़ियों के बेचने से अर्जित पैसे से मौज-मस्ती करता रहे. यह चोर उसी गाड़ी को सबसे ज्यादा चुराते थे जो गावों में आसानी से खपाई जा सके. महंगी और आसानी से सबकी नजरों में आने वाली गाड़ियों को यह चोर कभी निशाना नहीं बनाते थे.