दिनदहाड़े रेलवेकर्मी के घर चोरी करने वाले हाईटेक चार चोर पटना से गिरफ्तार, चोरी गए नगदी और आभूषण बरामद...
सिगरा थाना क्षेत्र के अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी के दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अन्तर्राजीय गैंग के 04 अभियुक्तो को सिगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
वाराणसी, भदैनी मिरर। सिगरा थाना क्षेत्र के अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी के दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अन्तर्राजीय गैंग के 04 अभियुक्तो मो0 शाहबान अन्सारी नि0 शाहगंज कासईटोला PS सुल्तानगंज पटना, टीपू सुल्तान निवासी वाकर गंज शिव मन्दिर थाना पीर बोहर जिला पटना विहार, रियाज नि0- न्यू अजीमाबाद कालोनी थाना वहादुरपुर पटना, अफजाल अंसारी, निवासी मOनंO F561 गली नं. 11 नियर मेहराज मस्जिद जनता मजदूर कालोनी सीलमपुर थाना वेलकम दिल्ली को सिगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस आयुक्त सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि बीते 15 फरवरी को सिगरा के अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी निवासी विमलेश कुमार ने उनके आवास में ताला तोड़कर नकदी व ज्वेलरी आदि चोरी कर लिये जाने के संबंध में सूचना तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर घटना को तत्काल संज्ञान में लेकर पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन द्वारा टीमें गठित कर घटना के सफल अनावरण व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि गठित टीम द्वारा घटना की छानबीन में सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस के विश्लेषण से उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए पटना, बिहार पहुंची एवं स्थानीय पुलिस थाना सुल्तानगंज के सहयोग से 18 फरवती को चारों अभियुक्तों को पटना बिहार से गिरफ्तार कर वाराणसी लाया गया है। अभियुक्तगणों से पूछताछ कर गैंग के सरगना कैफी की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगायी गयी है। अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर अग्रिम पूछताछ एवं चोरी के माल खरीदने वाले राजीव ज्वैलर्स की गिरफ्तारी की जायेगी।
इकबालिया जुर्म
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि इनके गैंग का सरगना मो० कैफी निवासी आलमगंज पटना बिहार है उसी के साथ यह लोग चार पहिया वाहनों से घूम-घूम कर बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली आदि राज्यों में जाकर बंद पड़े फ्लैट में ताला तोड़कर चोरी करते है। गैंग का कुछ सदस्य अपार्टमेंट के नीचे लिफ्ट, सीढ़ीय़ों पर निगरानी करते है तथा बाकी लोग चोरी की घटना को अन्जाम देते है, सिर्फ ज्वैलरी व नकदी ही चुराते हैं। इन लोगों द्वारा ही 15 फरवरी की सुबह इनोवा गाड़ी से पटना से वाराणसी आकर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर पास के ही अन्नपूर्णा नगर कालोनी में अपार्टमेंट में प्रथम तल पर दिन में करीब 11.00 बजे ताला तोड़कर चोरी की घटना कारित की गई थी।
यह हुआ बरामद
इनके पास से चोरी के 1,88,300/- रुपया नगद , दो जोड़ी हार, दो चैन , 10 जोड़ी झुमका व टप्स सभी पीली, पांच जोड़ी पायल, सभी सफेद धातु, पांच जोड़ी विछिया सभी सफेद धातु, 5 चांदी का सिक्का सभी सफेद धातु, दो अदद सफेद की माला, चार अदद मोबाइल ओप्पो, घटना में प्रयुक्त इनोवा जिसका नम्बर BR 01 PG 3263 है बरामद किया गया है।