शहर के अमन-चैन के लिए कमिश्नरेट पुलिस की धर्मगुरुओं संग बैठक, बोले एडिशनल सीपी- युवाओं को समझाएं धर्मगुरु...

शहर में सद्भाव व शांतिव्यवस्था बनाये रखने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार को विभिन्न धर्मों के लोगों संग बैठक की और अपील की वह अपने धर्मों के युवाओं को समझाएं.

शहर के अमन-चैन के लिए कमिश्नरेट पुलिस की धर्मगुरुओं संग बैठक, बोले एडिशनल सीपी- युवाओं को समझाएं धर्मगुरु...

वाराणसी,भदैनी मिरर। कमिश्नरेट में शांति-कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलग-अलग धर्मगुरुओं संग अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) संतोष कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त काशी जोन आर.एस. गौतम, पुलिस उपायुक्त वरुणा आदित्य लांग्हे,  अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन राजेश पांडेय, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन प्रबल प्रताप सिंह ने बैठक की. यह बैठक चेतगंज स्थित एडीसीपी काशी जोन राजेश पांडेय के कार्यालय में आहूत की गई.

बैठक में पुलिस अधिकारियों ने धर्मगुरुओं से कहा की प्रदेश में पिछले  दिनों की घटना ने अमन-चेन को बिगाड़कर रख दिया है. उपद्रवियों ने अपना मतलब सिद्ध करने के लिए नवजवानों और नाबालिगों को आगे किया है. ऐसे में अब जब पुलिस कार्रवाई होगी तो नौजवानों का भविष्य खराब होगा. ऐसे में शहर में कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए जरूरी है की धर्मगुरु अपने-अपने कौम से जुड़े नवजवानों को समझाएं.

बैठक के बाद एडिशनल सीपी मुख्यालय एवं अपराध संतोष सिंह ने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस संवाद से समस्या का हल खोज रही है. इसलिए सभी धर्मगुरुओं से अपील की गई है की वह अपने कौम के युवाओं से अमन-चैन बनाए रखने की अपील करें. प्रायः यह देखने में आ रहा है की सप्ताह के अंत में कही न कही अशांति फैल रही है. कमिश्नरेट पुलिस की तैयारी पूरी है, हालांकि अराजकता पर नियंत्रण रखने के लिए आज धर्मगुरुओं को एकजुट किया गया है.उन्होंने कहा की सद्भाव व शांतिव्यवस्था बनाये रखने में सार्थक पहल, सहयोग की बात कही गई. लोगों ने पुलिस का सहयोग करने का विश्वास दिलाया है.