पिता ने पुत्र की हत्या का लगाया आरोप, अधिवक्ता ने की ट्वीट कर कार्रवाई की मांग, डीसीपी कार्यालय ने दिया कार्रवाई के आदेश..
बाबतपुर एयरपोर्ट पर कल्पेश दूबे की तबियत बिगड़ने की वजह से दीन दयाल अस्पताल जिला अस्पताल के बगल में ई.एस. आई. सी. हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. जहां 15 जून को उसकी मौत हो गई.
वाराणसी, भदैनी मिरर। बाबतपुर एयरपोर्ट पर कल्पेश दूबे की तबियत बिगड़ने की वजह से दीन दयाल अस्पताल जिला अस्पताल के बगल में ई.एस. आई. सी. हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. जहां 15 जून को उसकी मौत हो गई. इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाने की मांग को लेकर कल्पेश दूबे के पिता राकेश दूबे ने अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहे है. इस प्रकरण में कचहरी के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने बुधवार दोपहर तीन बजे ट्वीट कर उचित कार्रवाई की मांग की है. डीसीपी वरुणा जोन कार्यालय ने इस पूरे प्रकरण में फूलपुर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
राकेश दूबे ने बताया कि उनके पुत्र कल्पेश ने बताया था कि उसके साथ जबरदस्त धोखा हुआ था जिसके कारण वह मानसिक तनाव में था औऱ वह उल्टी करने लगा. प्रार्थी का 'एअरपोर्ट टर्मिनल हस्पिटल एरिया का पास न होने के कारण प्रार्थी आनन-फानन में हरहुआ' जहाँ कल्पेश ने पिता राकेश दूबे को बताया कि अशोक सिंह उर्फ योगेश सिंह और रवि तिवारी ने कई लोगों के साथ षड्यंत्र करके मुझे कहीं का न छोड़ा और अब मेरी जान भी चली जाएगी.
कल्पेश ने बताया था कि अशोक सिंह उर्फ योगेश सिंह निवासी सगुनहां, थाना- बड़ागांव ने इण्डिगो एअर लाइन्स में नौकरी दिलाने के नाम पर कल्पेश से माध्यम से कई लड़कों का पैसा ले लिया था, नौकरी नही दिलाने पर कल्पेश लड़को का पैसा अशोक उर्फ योगेश से पैसा वापस करने के लिए मांगा करता था तो अशोक सिंह उसे धमकी देते था कि पैसा भूल जाओ नही तो जान से हाथ धो बैठोगे. कल्पेश की मृत्यु इलाज के दौरान दीन दयाल हास्पिटल के बगल के ई एस आई सी हास्पिटल में 15 जून को हो गयी.
राकेश दूबे ने इस प्रकरण में शिकायती पत्र भी पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन को दिया है.
उधर थानाध्यक्ष फूलपुर दीपक कुमार राणावत ने बताया की पूरे प्रकरण में बयान और मेडिकल रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की चोट नहीं मिली है. थानाध्यक्ष ने कहा की कल्पेश के पिता राकेश का आरोप है की जो सुसाइड नोट बरामद हुआ है वह हैंडराइटिंग मृतक से नहीं मिलती है, इसकी जांच की जा रही है. गुण-दोष के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.