अधूरे हाईवे पर टोल वसूली पर रोक लगाने की मांग को लेकर CP मोहित अग्रवाल से मिले किसान, सौंपा ज्ञापन 

अधूरे हाईवे पर टोल वसूली पर रोक लगाने की मांग को लेकर किसानों ने बुधवार को वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल से मिलकर ज्ञापन सौंपा

अधूरे हाईवे पर टोल वसूली पर रोक लगाने की मांग को लेकर CP मोहित अग्रवाल से मिले किसान, सौंपा ज्ञापन 

वाराणसी, भदैनी मिरर। अधूरे हाईवे पर टोल वसूली पर रोक लगाने की मांग को लेकर किसानों ने बुधवार को वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल से मिलकर ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में किसानों ने एनएचएआई द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर (बनारस सीमा से आजमगढ़ सीमा तक) 16 किलोमीटर के अधूरे निर्माण का उल्लेख किया, जिसे बिना किसी कानूनी अनुमति और किसानों को मुआवजा दिए बिना शुरू किया गया है।

बता दें कि, किसान नेताओं ने 21 फरवरी 2024 और 15 नवंबर 2025 को धरना-प्रदर्शन किया था, जिसमें सभी उच्च अधिकारियों, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को अवगत कराया गया था. मुख्यमंत्री ने एनएचएआई को स्पष्ट निर्देश दिया था कि अधूरे हाईवे पर टोल वसूली नहीं की जाए.

हालांकि, एनएचएआई ने समूह मंत्री के आदेश की अवहेलना करते हुए बलराम गेज, दानगंज बाराणाली में अवैध टोल प्लाजा स्थापित किया है, जिससे स्कूल बसों और अन्य आवश्यक कार्यों से आ रहे लोगों से गैरकानूनी वसूली की जा रही है. इससे वाएणाली, जौनपुर और आजमगढ़ के किसान और आमजन परेशान हैं.

किसानों ने अनुरोध किया है कि एनएचएआई को राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर 16 किलोमीटर के अधूरे सड़क निर्माण और किसानों को मुआवजा मिलने तक अवैध टोल वसूली बंद करने का आदेश दिया जाए.