सर्व सेवा संघ आश्रम के अधिग्रहण के खिलाफ चल रहे आंदोलन में किसान नेता राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव ने लिया हिस्सा, बोले देश और संविधान बचाने के लिए आंदोलन जरूरी...
वाराणसी के राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ आश्रम के अधिग्रहण के खिलाफ चल रहे जन प्रतिरोध सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को शास्त्री घाट पर हुआ
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ आश्रम के अधिग्रहण के खिलाफ चल रहे जन प्रतिरोध सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को शास्त्री घाट पर हुआ. जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत और किसान नेता योगेंद्र यादव भी शामिल हुए. पिछले दिनों रेलवे ने अपनी जमीन बताते हुए सर्व सेवा संघ आश्रम को खाली कराया था.
इस दौरान राकेश टिकैत ने गुरुवार शाम चार बजे सरकार को जमकर घेरा, बोला की शहर बढ़ाने के नाम पर यह सरकारें जमीन छीनी जा रही है. सड़कों के नाम पर किसानों की जमीन छीनी जा रही है. उन्होंने कहा की यहां जो लोग इकट्ठा हुए है, इन लोगों ने कई आंदोलन किए है. हमने कई आंदोलनों में हिस्सा भी लिया. उन्होंने कहा की सर्व सेवा संघ की जमीन को सरकार छीनने का काम कर रही है. देश की संस्थाओं को किसी न किसी बहाने से सरकार छीनने का काम कर रही है. सरकार गांधी विचारधारा से जुड़ी संस्थाओं को खत्म करने का काम कर रही है.
राकेश टिकैत ने कहा की यह देश और संविधान बचाना है की आंदोलन करना होगा. आंदोलन से बगैर यह देश बचेगा और नहीं बचने वाला. सरकार पर निशाना साधते हुए कहा यह लोग देश के संविधान को नहीं मानते इसलिए इनके लिए आंदोलन ही एक मात्र रास्ता है.