पुलिस और किसानों में हुए झड़प में 16 नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज, अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना...
पुलिस बल के साथ राजस्व टीम व विकास प्राधिकरण के बीच हुए पथराव और लाठीचार्ज मामले में रोहनिया थाने में VDA के जूनियर इंजीनियर जय प्रकाश गुप्ता की तहरीर पर 16 नामजद और अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर के बैरवन, करनाडाड़ी गांव में मंगलवार को मुआवजा लेने वाले किसानों के जमीन की सीमांकन करने पहुंची भारी पुलिस बल के साथ राजस्व टीम व विकास प्राधिकरण के बीच हुए पथराव और लाठीचार्ज मामले में रोहनिया थाने में VDA के जूनियर इंजीनियर जय प्रकाश गुप्ता की तहरीर पर 16 नामजद और अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में बुधवार सुबह 8 बजे प्राथमिकी दर्ज की गई है.
उधर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है की 'चुनाव ख़त्म होते ही वाराणसी के मोहनसराय की कृषियोग्य भूमि को ग़ैरक़ानूनी तरीके से ट्रांसपोर्ट नगर व आवासीय योजना के नाम पर किसानों से हड़प कर भू-माफ़ियाओं को देने का भाजपाई नाटक शुरू हो गया है, अब गरीबों के ऊपर बुलडोज़र भी चलेगा और उन्हें घर-खेत से भाजपा सरकार बेदख़ल भी करेगी।'