लोकतंत्र में हर एक वोट मूल्यवान: डॉ एस के पाठक

Every vote is valuable in a democracy Dr SK Pathakलोकतंत्र में हर एक वोट मूल्यवान: डॉ एस के पाठक

लोकतंत्र में हर एक वोट मूल्यवान: डॉ एस के पाठक

वाराणसी,भदैनी मिरर। विधानसभा चुनाव को लेकर 7 मार्च यानी सोमवार को होने वाले मतदान को लेकर ब्रेथ ईजी के वरिष्ठ श्वांस, टी.बी एवं एलर्जी रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.के पाठक ने जनता से अपील करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश भारत का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक प्रदेश है। लोकतंत्र में आम आदमी के पास वोट के रूप में मजबूत हथियार होता हैं । सत्ता और व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने  के लिए ये जरूरी है कि प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करे। उन्होंने कहा कि सभी प्रदेशवासियों को बेहतर कल के लिए वोट डालने के लिए निकलना होगा। क्योंकि लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए वोट करना जरुरी है।

डॉ पाठक ने कहा की सरकार बनाने के लिए हर एक वोट मूल्यवान होता है। 1-1 वोट से सरकार बनती और बिगड़ती है। इसलिए हर किसी को निष्पक्ष तरीके से मतदान करना चाहिए और राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।  डॉ पाठक ने यह भी कहा हर मतदाता चुनाव में खड़े उम्मीदवारों के गुण दोष का आंकलन कर मतदान करे, तभी मतदाता बनने का उद्देश्य सफल होगा I मतदान करना हमारी प्रथम जिम्मेदारी है, मतदान से ही हम अपने देश के भविष्य के लिए अच्छे नेता का चयन करते हैं।