Sawan 2024 : बैंड- बाजे संग किन्नरों ने शीतला घाट से निकाली कलश यात्रा, श्री काशी विश्वनाथ का किया जलाभिषेक
सावन के पावन पर्व पर दूर-दराज से शिवभक्त व कावड़ियों की टोली बाबा विश्वनाथ को जलाभिषेक करने वाराणसी आए है. इसी क्रम में गुरुवार को गुलिस्तां एकता सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सलमा किन्नर ने भी शीतला घाट से कलश यात्रा निकाली और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर काशीपुराधिपति का जलाभिषेक किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। सावन के पावन पर्व पर दूर-दराज से शिवभक्त व कावड़ियों की टोली बाबा विश्वनाथ को जलाभिषेक करने वाराणसी आए है. इसी क्रम में गुरुवार को गुलिस्तां एकता सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सलमा किन्नर ने भी शीतला घाट से कलश यात्रा निकाली और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर काशीपुराधिपति का जलाभिषेक किया.
कलश यात्रा में सलमा किन्नर के साथ उनके 30 साथी और महिला, पुरुष हर वर्ग के लोग धूमधाम से बैंड- बाजे के साथ नाचते- गाते शीतला घाट से कलश में जल भरकर काशी विश्वनाथ मंदिर जलाभिषेक करने पहुंचे. उन्होंने बाबा से देश और प्रदेश में सुख-शांति और सभी के कुशल मंगल की कामना की और माता अन्नपूर्णा और बाबा काशी विश्वनाथ से यह प्रार्थना की कि काशीवासी का अन्न भंडार हमेशा भरा रहे.
सलमा किन्नर ने कहा कि सनातन धर्म में एक पुरानी परंपरा रही है. उसी परंपरा को हम फिर से जिंदा करने निकले हैं. किन्नर समुदाय हमेशा से सनातन धर्म की रक्षा करता आ रहा है और आगे भी करता रहे, वो अपनी परंपराओं को भूल न पाए. इसी कामना से हम श्री काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक करने जा रहे हैं.
इस दौरान सलमा किन्नर के साथ कार्यक्रम सहयोगी पवित्रा मां महामंडलेश्वर, रूपा किन्नर, मोहिनी किन्नर, सोनी किन्नर, साक्षी ,कोहली विशाखा, शिवम, प्रियम मिश्रा मौजूद रहे.