बर्तन की दुकान से माल चोरी करने वाला कर्मचारी सहयोग सहित गिरफ्तार, कुकर व अन्य बर्तन बरामद...
वरुणा जोन की डीसीपी आरती सिंह ने कैंट पुलिस द्वारा पकड़े गए दो चोरों को मीडिया के सामने पेश करते हुए चोरी की घटना का खुलासा किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। बर्तन की दुकान से चोरी करने वाला कर्मचारी गुरु नारायण निवासी कंदवा निकट एसएमएस हॉस्टल चितईपुर और संतोष कुमार केशरी निवासी धर्मशाला रोड मुगलसराय को एलटी कालेज के पास अर्दली बाजार से कैंट पुलिस ने बुधवार की भोर में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से चोरी किए बर्तन बरामद किया है.
डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह ने अपने कार्यालय में आरोपियों को मीडिया के सामने पेश करते हुए बताया की आरोपी गुरुनारायण ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह लहुराबीर स्थित होल सेल बाजार नामक बर्तन की दुकान पर काम करता है और मालिक की जानकारी के बिना उनकी दुकान से माल चुराकर एलटी कॉलेज के खंडहर में छिपाकर रखा था. वहीं उसका साथी संतोष कुमार केशरी ने बताया कि वह मुगलसराय में अपनी गिफ्ट और केक की दुकान चलाता है और गुरुनारायण के बुलाने पर यहां आकर बर्तन ले जाकर अलग-अलग दुकानों पर बेच देता था. सामान बेचकर जो भी पैसा मिलता है वह दोनों आपस में बांट लेते हैं.