बीएचयू की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने की बैठक, कई मुद्दों पर बनी सहमति...

आईआईटी-बीएचयू में छात्रा से अश्लील हरकत की घटना के बाद पूरे देश में हंगामा मचा. सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा.

बीएचयू की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने की बैठक, कई मुद्दों पर बनी सहमति...

वाराणसी, भदैनी मिरर। आईआईटी-बीएचयू में छात्रा से अश्लील हरकत की घटना के बाद पूरे देश में हंगामा मचा. सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा. सुरक्षा बढ़ाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्र करीब 11 घंटे बाद गुरुवार रात करीब नौ बजे जिला प्रशासन के आश्वासन पर माने. उधर, शुक्रवार को एडिशनल पुलिस कमिश्नर (कानून व्यवस्था) एस. चिनप्पा की अध्यक्षता में डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम, एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह, चीफ प्रॉक्टर आईआईटी बीएचयू प्रोफेसर सुनील मोहन, चीफ प्रॉक्टर बीएचयू प्रोफेसर शिव प्रकाश सिंह संग बैठक कर सुरक्षा पर चर्चा की. बैठक में 11 विंदुओं पर सहमति बनी. अब बीएचयू के अंदर भी पुलिस का पिंक बूथ बनेगा. रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक बाहरी गाड़ियों के नंबर नोट किए जायेंगे साथ ही जरूरत पड़ने पर तलाशी भी ली जायेगी.


बैठक में इन निर्णयों पर बनी सहमति 

1. संस्थान के महत्वपूर्ण बैरियर प्वाइंट्स / इंट्री प्वाइंट, मुख्य तिराहों तथा चौराहों पर संस्थान सुरक्षा कर्मी और पुलिस के सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे जो मौजूद प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों का सहयोग करेंगे।

2. बीएचयू और आईआईटी बीएचयू के सुरक्षा ड्यूटी चार्ट का पुनरावलोकन किया जाएगा और
आवश्यकतानुसार उसमें फेरबदल कर नाइट शिफ्ट में सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है।

3. आईआईटी बीएचयू के 03 और बीएचयू के 04 नाइट पेट्रोलिंग पार्टी के साथ चेकिंग रजिस्टर रखे जाएंगे और सभी ड्यूटी प्वाइंट पर प्रत्येक दो घंटे पर इसकी निगरानी भी की जाएगी।

4. पुलिस प्रशासन द्वारा बीएचयू आईआईटी परिसर व सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए पीआरवी और क्यूआरटी टीम तैनात कर दिया गया है जो एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी के पहुंच में रहेंगे।

5. संस्थान में किन-किन स्थानों पर कैमरा लगाने की आवश्यकता है उनका सर्वे शुरू हो गया है और प्रपोजल आगामी 72 घंटों में पूर्ण कर जल्द से जल्द कैमरे स्थापित कर दिये जाएंगे।

6. परिसर स्थित सेमी सर्किल 6 (हैलीपैड से एग्रीकल्चर रोड) तथा आस-पास के क्षेत्र में अंधेरे वाले हिस्सों में लाइट की व्यवस्था करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है जो आगामी तीन दिन में पूर्ण कर ली जाएगी।

7. बीएचयू परिसर के सभी इंट्री प्वाइंट्स पर रात्रि दस बजे से सुबह पांच बजे तक बाहरी व्यक्तियों के वाहनों के नंबर नोट किये जाएंगे और आवश्यकतानुसार वाहनों और व्यक्तियों की जांच की जा रही है।

8. संस्थान और बीएचयू के प्रॉक्टोरियल बोर्ड और पुलिस प्रशासन के साथ सामंजस्य बनाकर कार्य होगा जिससे छात्रों के शिकायतों का पंजीकरण और निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान आवश्यकता पड़ने पर संस्थान के छात्रों को विधिक सलाह भी प्रदान की जाएगी।

9. तीन दिन के अंदर संस्थान की इंटर्नल कम्प्लेंट कमेटी को पुर्नगठित कर छात्रों को भी उसमें सदस्य बनाकर सूचित किया जाएगा।

10.आईआईटी परिसर में एक पुलिस पिंक बूथ की स्थापना की जा रही है। इसके लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है, जहां महिला पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगी।

11. संस्थान में विभिन्न स्थानों पर हेल्पलाइन नंबर डिस्प्ले किये जाएंगे जिनमें बीएचयू कंट्रोल रूम, आईआईटी बीएचयू कंट्रोल रूम, पुलिस प्रशासन व अन्य हेल्पलाइन नंबर आदि शामिल रहेंगे।