वाराणसी: गांधी चबूतरा टूटने से सपाइयों में नाराजगी, प्रदर्शन कर सरकार को घेरा
रोहनिया क्षेत्र में स्थित 55 साल पुराने महात्मा गांधी चबूतरा, भारत माता मंदिर को सड़क चौड़ीकरण के नाम पर तोड़ देने से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में विरोध जताया
वाराणसी, भदैनी मिरर। रोहनिया क्षेत्र में स्थित 55 साल पुराने महात्मा गांधी चबूतरा, भारत माता मंदिर को सड़क चौड़ीकरण के नाम पर तोड़ देने से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में विरोध जताया. समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश महासचिव किशन दीक्षित के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मैदागिन स्थित टाउनहाल में मुंह पर काली पट्टी बांध कर मौन प्रदर्शन किया. वहीं दूसरी ओर काशी विद्यापीठ परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया.
विरोध कर रहे सपा कार्यकर्ता किशन दीक्षित ने कहा, विकास के नाम पर काशी में जिस तरह से तोड़-फोड़ किया जा रहा है. लगातार काशी को विनाश की ओर ले जाया जा रहा है हम इसका पूरी तरह से विरोध करते है. इसी क्रम में आज सपा कार्यकता एकत्रित होकर गांधी जी के समक्ष टाउनहाल में सत्याग्रह आंदोलन करने को विवश हुए है.
वहीं समाजवादी पार्टी के नेता राजू यादव का कहना है कि विकास के नाम पर काशी की सांस्कृतिक धरोहरों को निरंतर नष्ट किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन यहां से चले जाएंगे, लेकिन काशी की ऐतिहासिक धरोहरों, संस्कृति और पहचान को गहरी क्षति पहुंचाकर ही जाएंगे.
बता दें कि, मोहनसराय लहरतारा सिक्स लेन सड़क चौड़ीकरण में बाधक बने रहे भारत माता मंदिर को पीडब्ल्यू डी विभाग ने जेसीबी लगाकर तोड़ दिया है. इसे गांधी चबूतरा के नाम से भी जाना जाता था. विभाग और कार्यदाई संस्था के अफसरों ने रोहनिया व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से बातचीत कर भरोसा दिया कि सड़क चौड़ीकरण हो जाने के बाद परमानंदपुर मार्ग के तिराहे पर गांधी स्मारक स्थापित किया जाएगा.
इस दौरान प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव राजू यादव, छात्र सभा के जिला अध्यक्ष राहुल सोनकर, आईटी सेल छात्र सभा अमरनाथ यादव, विकास यादव बच्चा, छात्र नेता जितेंद्र यादव, शिवम यादव, प्रदेश सचिव छात्र सभा आशुतोष तिवारी आंसू, जिला उपाध्यक्ष राजू गुप्ता, छात्र नेता दिव्य प्रकाश, राज यादव, रक्षित गुप्ता, अतुल, प्रदेश सचिव युजन सभा संदीप यादव व अन्य उपस्थित रहे.