चोलापुर थाने में हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा...

संदिग्ध हाल में झुलसने से युवक की मौत के मामले में रविवार को नाराज परिजनों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए चोलापुर थाने में प्रदर्शन किया.

चोलापुर थाने में हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कथित प्रेमिका के घर झुलसकर मौत मामले में मुकदमा दर्ज होने के सप्ताह भर बाद भी गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों के साथ स्वर्णकार समाज के लोगों ने थाने पर धरना दिया. इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और आरोपियों से मिलकर उन्हें बचाने का भी आरोप लगाया. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ा.

झुलसे प्रेमी की मौत: मां का आरोप शादी की बात करने के बहाने बुलाया था घर, प्रेमिका सहित 6 नामजद के खिलाफ FIR दर्ज...

जौनपुर के कोपा (चंदवक) निवासी शुभम सेठ बेनीपुर कला गांव में झुलस गया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. शुभम सेठ की मौत के बाद उसकी मां किरन देवी की तहरीर पर चोलापुर पुलिस ने कथित प्रेमिका और उसके परिजनों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. सप्ताह भर बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों के साथ स्वर्णकार समाज के लोगों ने रविवार को थाने पर धरना दिया. घंटों चले धरना में स्वर्णकार समाज के लोगों ने पुलिस पर मामले की लीपापोती का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. कहाकि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. बल्कि उन्हें भाग जाने के लिए मौका दिया जा रहा है. घटना के बाद से ही इस प्रकरण को लेकर पुलिस का रवैया ढुलमुल रहा है.

इस दौरान स्वर्णकार महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सरिता सर्राफ शुभम की मां व अन्य महिला सदस्य के साथ थाना प्रभारी कार्यालय में जा रही थीं. तभी उनके साथ धरना में शामिल लोग भी जाने लगे. इस दौरान पुलिस लाठी भांजकर भीड़ को खदेड़ कर बाहर कर दिया. इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता ने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्षता से जांच की जा रही है. जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. परिवार को न्याय मिलेगा. इसके बाद आक्रोशित लोग माने.