DM ने दिया अल्टीमेटम: G-20 को लेकर नगर निगम 10 अप्रैल तो पीडब्ल्यूडी 5 अप्रैल तक पूर्ण कराये सभी कार्य, सौंदर्यीकरण की धीमी प्रगति पर जताया असंतोष...

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने जी-20 को लेकर बैठक में नगर निगम और पीडब्ल्यूडी को कार्य पूरा करने की समय सीमा निर्धारित की है. साथ ही शहर के सौंदर्यीकरण की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया है.

DM ने दिया अल्टीमेटम: G-20 को लेकर नगर निगम 10 अप्रैल तो पीडब्ल्यूडी 5 अप्रैल तक पूर्ण कराये सभी कार्य, सौंदर्यीकरण की धीमी प्रगति पर जताया असंतोष...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कैंप कार्यालय पर बैठक कर G 20 की तैयारियों से संबंधित अब तक की प्रगति का जायजा लिया एवं सभी संबंधित अधिकारियों को सभी कार्य त्वरित गति से कराने का निर्देश दिया. सांस्कृतिक अधिकारी को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट एवं होटल पर आगमन के दौरान अतिथियों के रूट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ले. सांस्कृतिक कार्यक्रम के स्थल एवं कलाकारों की लिस्ट तैयार कर लिया जाए.

जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी गाइड एवं लाइजनिग अधिकारियों एवं गाइड को अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया जाय एवं सभी के पास वाराणसी के सभी बेसिक बिंदुओं की जानकारी अवश्य हो. शहर के सौंदर्यीकरण की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने असंतोष जाहिर करते हुए विकास  प्राधिकरण, नगर निगम एवं पीडब्ल्यूडी को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने नगर निगम को अपने सभी कार्य 10 अप्रैल एवं पीडब्ल्यूडी को सभी कार्य 5 अप्रैल तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए. सभी पर्यटन स्थलों की साफ सफाई, लाइटिंग, लाइट एंड साउंड शो एवं क्रूस आदि की व्यवस्था ससमय कर लिया जाए. शहर में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक महत्व वाली इमारतों पर आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था कराई जाए. इसके साथ ही पर्यटन स्थलों से अतिक्रमण हटा कर सौंदर्यीकरण कराया जाए. 

बैठक में विकास प्राधिकरण अध्यक्ष अभिषेक गोयल, नगर आयुक्त शिपु गिरी, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, एडीएम सिटी गुलाब चंद्र, एडीएम प्रोटोकॉल बच्चू लाल एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.