DG जेल ने किया वाराणसी सेंट्रल और जिला कारागार का निरीक्षण, खामियों पर लगाई फटकार, कहा- चंदौली में बनेगा नया जेल

डीजी जेल पी.वी. रमाशास्त्री ने शुक्रवार को सेंट्रल और जिला जेल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दोनों कारागार में दो घंटे से अधिक समय बिताया और जेल मैनुअल के अनुसार किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया

DG जेल ने किया वाराणसी सेंट्रल और जिला कारागार का निरीक्षण, खामियों पर लगाई फटकार, कहा- चंदौली में बनेगा नया जेल

वाराणसी,भदैनी मिरर। डीजी जेल पी.वी. रमाशास्त्री ने शुक्रवार को सेंट्रल और जिला जेल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दोनों कारागार में दो घंटे से अधिक समय बिताया और जेल मैनुअल के अनुसार किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया.निरीक्षण के दौरान, मिली खामियों को दूर करने का आदेश देते हुए डीजी रमाशास्त्री ने कहा कि जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों के लिए आवश्यक सुविधाएं जेल प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की जानी चाहिए, जो भी खामियां पाई गई हैं, उन्हें शीघ्र ही दूर किया जाए. 

जिला जेल के बाहर शिकायत पेटिका की अनुपस्थिति पर डीजी ने वाराणसी जिला जेलर को कड़ी फटकार लगाई और जल्द से जल्द शिकायत पेटिका स्थापित करने का निर्देश दिया। वाराणसी जिला जेल में क्षमता से अधिक कैदियों के रहने पर उन्होंने बताया कि चंदौली जनपद में नई जेल का निर्माण हो रहा है. चंदौली जिला जेल के शुरू होने से वाराणसी के कैदियों को वहां स्थानांतरित किया जाएगा, जिससे वाराणसी जेल में केवल निर्धारित क्षमता के अनुसार ही कैदी रह सकेंगे.

इसके अलावा, उन्होंने बताया कि प्रदेश के जेलों में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने से अनियमितताओं में कमी आई है. सभी जेलर और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यदि जेल में किसी भी प्रकार की शिकायत या अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.