DCP गोमती जोन ने बड़ागांव थाने का किया औचक निरीक्षण, अपराधियों के गैंग पंजीकरण करने के निर्देश...

पुलिस उपायुक्त गोमती जोन ने बड़ागांव थाने का शुक्रवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अपराध और अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए.

DCP गोमती जोन ने बड़ागांव थाने का किया औचक निरीक्षण, अपराधियों के गैंग पंजीकरण करने के निर्देश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस उपायुक्त (DCP) गोमती जोन विक्रांत वीर शुक्रवार को औचक निरक्षण करने बड़ागांव थाने पर जा पहुंचे. इस दौरान डीसीपी ने कार्यालय का निरीक्षण कर अभिलेखों के रख रखाव को देखा. इस दौरान उन्होंने अपराधियों के गैंग पंजीकरण और गैंगेस्टर की कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए. कहा की रात्रि में होने वाले अपराध को रोकने के लिए प्रभावी गश्त जरूरी है. उन्होंने प्रभारी निरीक्षक बड़ागांव को निर्देशित किया की समय से पूर्व कोई भी जिम्मेदार थाना नहीं छोड़ेगा.

विक्रांत वीर इसके बाद महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा की. आगंतुक महिलाओं के विवरण और उनकी शिकायतों को देखते हुए निस्तारण की गति को देखा. तैनात महिला पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया की समय-समय पर पीड़िताओं से संपर्क कर उनका फीडबैक ले. इस दौरान उन्होंने महिला अपराध को लेकर दर्ज मुकदमों के विवेचनाओं की गति भी जानी और स्पष्ट निर्देश दिया की महिला संबंधी अपराध में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं होगी.

विवेचक समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें. इसके बाद शस्त्रागार, मालखाना, सीसीटीएनएस, साइबर हेल्प डेस्क, का भी निरीक्षण किया. थाना परिसर में उच्च कोटि की साफ सफाई, आगुन्तुकों को बैठने हेतु समुचित व्यवस्था तथा थाना परिसर में खड़े वाहनों को व्यवस्थित रूप से रखने हेतु भी निर्देशित किया. इसके बाद डीसीपी वरुणा जोन ने पुलिस टीम के साथ कस्बा बड़ागाँव में पैदल गश्त कर बाजार, भीड़-भाड़ वाली जगहों तथा यातायात को सुगम बनाने हेतु सड़क के किनारे हुए अतिक्रमण को हटाने हेतु निर्देशित भी किया.