ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की मौत, आरोपी चालक को पुलिस ने पकड़ा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल...
फूलपुर के बरसी नेवादा बाजार में ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की मौत हो गई है. आरोपी चालक को डायल 112 की वाहन ने जौनपुर से पकड़ लिया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। ट्रक की चपेट में आने से 20 वर्षीय ग्रेजुएशन की छात्रा की फूलपुर थाना के बरसी नेवादा बाजार में दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक लेकर चालक भागने लगा, घटना की सूचना पर डायल 112 की गाड़ी ने पीछा कर आरोपी चालक को जौनपुर जिले की नोनारी मंडी के समीप से पकड़ लिया. फूलपुर थाने की पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक फूलुपर थाना के धौरा गांव निवासी संजय सिंह की बेटी रितिका सिंह बुधवार को अपने भाई विशाल के साथ दवा लेने स्कूटी से बरही नेवादा जा रही थी. बरही नेवादा की सड़कें खराब होने के कारण विशाल सिंह अपनी स्कूटी खड़ा कर दिया. इसके बाद भाई-बहन पैदल ही सड़क की बायीं पटरी से जा रहे थे। उसी दौरान बाबतपुर से जमालपुर की तरफ तेज रफ्तार में जा रहे खाली ट्रक ने पीछे से रितिका को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रितिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद ट्रक लेकर आरोपी चालक को भागते हुए देखा तो डायल-112 पर सूचना दी. पुलिस ने पीछा कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया. हादसे में रितिका की मौत के बाद उसके भाई विशाल बेसुध हो गया. स्थानीय लोग किसी तरह से उसे ढांढस बंधाते हुए परिजनों को सूचना दिए. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना था कि खराब सड़क के कारण छात्रा की जान चली गई. सड़क के गड्ढों से बचने के लिए चालक ट्रक लेकर किनारे से निकला और उसकी चपेट में आने से छात्रा की जान चली गई. सड़क की हालत ठीक होती तो यह नौबत नहीं आती.