तीन गुंडों को एडिशनल पुलिस कमिश्नर की कोर्ट ने सुनाई सजा, छह माह के लिए किया जिलाबदर...

एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने शनिवार की दोपहर साढ़े 12 बजे तीन अपराधियों को गुंडा एक्ट में जिलाबदर की सजा सुनाई है. 

तीन गुंडों को एडिशनल पुलिस कमिश्नर की कोर्ट ने सुनाई सजा, छह माह के लिए किया जिलाबदर...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अपराधियों के विरुद्ध लगातार कमिश्नरेट कोर्ट की कार्रवाई जारी है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने शनिवार की दोपहर साढ़े 12 बजे तीन अपराधियों को गुंडा एक्ट में जिलाबदर की सजा सुनाई है. 

एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह की कोर्ट ने कमलगढ़हा थाना जैतपुरा निवासी मो० इस्माइल के ऊपर गंभीर धाराओं में एक अभियोग जैतपुरा में दर्ज है. दूसरा अपराधी राजन चौहान निवासी बड़ा गणेश थाना कोतवाली का रहने वाला है. जिसके ऊपर लूट सहित गम्भीर धाराओं में दो अभियोग कोतवाली में पंजीकृत है. तीसरा रामनगर के रामपुर निवासी अंकित मोदनवाल है जिसके ऊपर गैंगस्टर सहित कई गंभीर धाराओं में चार अभियोग पंजीकृत है. संतोष सिंह ने अपने आदेश में लिखा है की अगले छह माह के दौरान यह तीनों जहां भी अस्थाई निवास करेंगे उसकी सूचना अपने स्थानीय थानेदार को देंगे. छह माह के दौरान यदि वाराणसी कमिश्नरेट की सीमा में पाए जाते है तो इनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए.