कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार: गुरुवार को पौने 200 नए मरीज, 6 मासूम भी चपेट में, एक्टिव मरीजों की संख्या इतनी..

Corona infection caught pace On Thursday 200 new patients 6 innocent people were also in the grip, the number of active patients is so muchकोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार: गुरुवार को पौने 200 नए मरीज, 6 मासूम भी चपेट में, एक्टिव मरीजों की संख्या इतनी..

कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार: गुरुवार को पौने 200 नए मरीज, 6 मासूम भी चपेट में, एक्टिव मरीजों की संख्या इतनी..

वाराणसी,भदैनी मिरर। लाख चेतावनी के बाबजूद जनता मानने को तैयार नहीं है और दूसरी ओर कोरोना संक्रमण तेजी डराने लगा है। हर रोज मरीजों के आंकड़े अपने रिकार्ड तोड़ रहे है। गुरुवार को एक साथ 174 कोरोना से संक्रमित लोग मिले। हर रोज बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने मास्क सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने का का निर्देश दिया है। वही कमांड सेंटर को 24 घन्टे क्रियाशील कर दिया गया है। सीएमओ संदीप चौधरी ने  निगरानी समितियों को एक्टिव कर दिया है।

गुरुवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुलेटिंग के मुताबिक 5929 लोगों के सैम्पल में 79 महिला और 95 पुरुष यानि कुल 174 नए कोरोना मरीज मिले है। इसमें 6 मासूम भी चपेट में आये है। अब जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या 421 हो गई है। 

स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव पाए गए मरीज को होम आइसोलेट कर इलाज शुरु कर दिया है। साथ ही साथ इनकी कांट्रेक्ट ट्रेसिंग भी चेक की जा रही है। मरीज के परिजनों का भी सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है। जबकि गुरुवार को हॉस्पिटल से 2 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए।