राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, निकाली पदयात्रा...

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रुप से पुण्यतिथि मनाया.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, निकाली पदयात्रा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रुप से पुण्यतिथि मनाया. सबसे पहले टाउनहॉल मैदागिन स्तिथ बापू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उसके बाद "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" के समर्थन में मैदागिन टाउनहॉल से होते हुए नीचीबाग, बुलानाला, चौक, बांसफाटक, गौदौलिया होते हुए पदयात्रा कर चितरंजन पार्क तक पदयात्रा निकला. कार्यक्रम का संयोजन महानगर उपाध्यक्ष डॉ राजेश गुप्ता ने किया व मुख्य उपस्थिति पंकज सोनकर प्रदेश सचिव व प्रभारी वाराणसी कांग्रेस रहे.

जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त रूप से कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एक युगपुरुष थे. जिन्होंने अपने आदर्शों, विचारों एवं मूल्यों से संपूर्ण विश्व को समरसता, न्याय, और आत्मनिर्भरता की भावना से परिपूर्ण एक नई राह और दिशा दिखाई. बापू ने सत्याग्रह के साथ अपने संकल्प के प्रति अडिग रहकर राष्ट्र एवं मानवता के लिए जो संघर्ष किया, वह सदैव हमें प्रेरित करता रहेगा.  शरीर से प्राण निकलते वक्त जिनके मुंह से अंतिम शब्द 'हे राम' निकले हों, जिन्होंने अपनी अंतिम सांस तक देश को एकता के सूत्र में पिरोए रखने की जिद ठान रखी थी, ऐसे सत्य और अहिंसा के पुजारी थे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी. महात्मा गांधी जी के विचारों पर आधारित जो भारत कांग्रेस ने बनाया उसे BJP-RSS की फैलाई नफ़रत ने आज उसे छिन्न-भिन्न कर दिया है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज बापू के दिखाए कदमों पर चल रही है.