कोहरे का कहर: स्विफ्ट डिजायर पलटी वैगनार डिवाइडर पर चढ़ी, आठ घायल...

वाराणसी जौनपुर मार्ग पर पिंडरा बाईपास स्थित कैथौली कट के पास सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार व बैगनार कार की कोहरे के कारण एक दूसरे से बचाने के चक्कर में स्विफ्ट डिजायर पलट गई और वही वैगनार डिवाइडर पर चढ़ गई.

कोहरे का कहर: स्विफ्ट डिजायर पलटी वैगनार डिवाइडर पर चढ़ी, आठ घायल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी जौनपुर मार्ग पर पिंडरा बाईपास स्थित कैथौली कट के पास सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार व बैगनार कार की कोहरे के कारण एक दूसरे से बचाने के चक्कर में स्विफ्ट डिजायर पलट गई और वही वैगनार डिवाइडर पर चढ़ गई. जिसमें सवार पिंडरा ब्लॉक की चार शिक्षिकाएं गम्भीर रूप से हो गई. दूसरे कार में सवार एक महिला समेत 3 लोग घायल हो गए. घटना मंगलवार की सुबह पौने 10 बजे के लगभग की है. मौके पर पहुँचे स्थानीय नागरिक व पुलिस ने घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

बताया जाता है कि वाराणसी शहर के विभिन्न स्थानों पर रहने वाली शिक्षिकाएं एक कार शेयरिंग कर प्रतिदिन आती जाती हैं. मंगलवार को भी पिंडरा स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम की अध्यापिका अंजना सिंह (40), अनीता (36), कम्पोजिट विद्यालय बरवां की अध्यापिका स्नेहप्रभा सिंह (40), प्राथमिक विद्यालय सहमलपुर की समृद्धि सिंह (35) घर से स्कूल आ रही थी. तभी कैथौली कट के पास जैसे ही पिंडरा बाज़ार की तरफ आगे बढ़ी तभी जौनपुर की तरफ से तेज गति से आ रही स्विफ्ट डिजायर घना कोहरे के चलते एक दूसरे को बचाने के चक्कर में स्विफ्ट डिजायर पलट गई. और वही वैगनार डिवाइडर पर चढ़ गई उसके बाद चीख पुकार मच गई. आनन फानन में आसपास के लोग व फूलपुर पुलिस समीप स्थित निजी अस्पताल ले गई. जहाँ सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. जिसमें अंजना सिंह को सिर व कंधे पर गंभीर चोटें आईं. अन्य को हल्की चोट आई. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. चिकित्सक डॉ. दिनेश मिश्रा ने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है. वही स्विफ्ट कार में बच्चे के साथ बैठे दम्पत्ति घायल हो गए. पति अरविंद पाल 40 वर्ष तथा पत्नी सुदामा 37 वर्ष व पुत्र रबिश पाल 13 वर्ष को भी चोटें आईं. सुदामा का बायां पैर टूट गया. घटना के बाद दोनों कार के ड्राइवर भाग निकले. शिक्षिकाओ के घायल होने की सूचना पर खण्ड शिक्षा अधिकारी देवीप्रसाद दुबे व अन्य शिक्षक मौके पर पहुचे. इंस्पेक्टर फूलपुर संजय मिश्रा ने हाइवे पर घटना के बाद लगे जाम व सड़क पर पलटी स्विफ्ट डिजायर को हटवाया. बताते है कि स्विफ्ट सवार रागडग़ंज पुलिस लाइन निवासी अंबेडकर नगर की है. वाराणसी शहर में खरीददारी करने जा रहे थे. तभी घटना हुई.