युवाओं को नशेड़ी के बयान पर PM मोदी ने राहुल पर कसा तंज तो महानगर कांग्रेस ने लगाया यह आरोप...

दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन करखियांव जनसभा से पीएम मोदी ने जैसे ही पिछले दिनों राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान युवाओं के नशेड़ी होने के बयान पर खरी-खरी सुनाई तो महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बयान जारी कर पीएम मोदी पर बयान तोड़मोड़ कर पेश करने का आरोप लगा दिया.

युवाओं को नशेड़ी के बयान पर PM मोदी ने राहुल पर कसा तंज तो महानगर कांग्रेस ने लगाया यह आरोप...

वाराणसी, भदैनी मिरर। दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन करखियांव जनसभा से पीएम मोदी ने जैसे ही पिछले दिनों राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान युवाओं के नशेड़ी होने के बयान पर खरी-खरी सुनाई तो महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बयान जारी कर पीएम मोदी पर बयान तोड़मोड़ कर पेश करने का आरोप लगा दिया. श्री चौबे ने नरेंद्र मोदी के राहुल गांधी पर तंज कसने को निंदनीय बताया. उन्होंने सफाई देते हुए बताया आखिर राहुल गांधी ने ऐसा क्यों बोला.

राघवेंद्र चौबे ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गाँधी काशी यात्रा के दौरान पड़ाव एक मैदान में रात्रि प्रवास पर रुके थे. उस दौरान माँ सरस्वती जी की प्रतिमा का विसर्जन उस स्थल के आसपास हो रहा था. विर्सजन में युवा नशे में धूत थे और अश्लील भोजपुरी गानों में डांस कर रहे थे. युवाओ की ऐसी स्थिति पर राहुल गाँधी ने चिंता व्यक्त करते हुए यह कहा कि वाराणसी के कुछ युवा नशे की लत में है, गानों पर डांस कर रहे है जिसका प्रमुख कारण बेरोजगारी है. आरोप लगाया कि इस बात देश के प्रधानमंत्री ने गलत तरीके से जोड़ते हुए कहा कि राहुल गाँधी मेरे काशी के बच्चो को नशेड़ी कह रहे है.

संबंधित खबरें: लोकसभा चुनाव का शंखनाद: वाराणसी से PM का Rahul पर तंज- जिनके खुद के होश ठिकाने नहीं वो मेरे kashi के बच्चों को नशेड़ी कह रहे

राहुल पर मोदी ने कसा था तंज

पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस के युवराज का कहना है कि काशी के नौजवान, यूपी के नौजवान नशेड़ी हैं. जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं, वो यूपी के, मेरी काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं. मोदी को गाली देते-देते तो इन्होंने 2 दशक बिता दिए और अब ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन पर, यूपी के नौजवानों पर ही ये लोग अपनी निराशा निकाल रहे हैं. अरे घोर परिवारवादियों... काशी का, यूपी का नौजवान तो विकसित यूपी बनाने में जुटा है, अपना समृद्ध भविष्य लिखने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा कर रहा है.