BHU ट्रामा सेंटर प्रभारी के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन जारी, महानगर अध्यक्ष बोले - VC की हिस्सेदारी के कारण नहीं हो रही सौरभ सिंह पर कार्रवाई...
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के ट्रामा सेंटर सेंटर प्रभारी सौरभ सिंह के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन जारी है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के ट्रामा सेंटर सेंटर प्रभारी सौरभ सिंह के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन जारी है. सोमवार को मैदागिन स्थित कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने प्रेसवार्ता कर कहा की भ्रष्टाचार और अनियमितता की भेंट चढ़ा ट्रामा सेंटर की लड़ाई आमजन की है.
राघवेंद्र चौबे ने कहा की जिस पद पर सौरभ सिंह आसीन है, वह उसकी आहिर्रता को पूरा नहीं करते, वह जालसाजी एवं कुटरचित दस्तावेजों से प्रमोशन पाए है. उन्होंने ट्रामा सेंटर प्रभारी के रूप में समानों की खरीददारी के रुप में व्यापक रूप से घोटाला किया हुआ है. आरोप लगाया की यह साफ है की कुलपति की कृपा से आरोप लगने के बाबजूद सौरभ सिंह पद पर बैठे हुए है और घोटालों में कुलपति की हिस्सेदारी है.
राघवेंद्र चौबे ने कहा की सौरभ सिंह की ट्रामा सेंटर प्रभारी के रुप में नियुक्ति पर हाईकोर्ट ने आदेश जारी किया की उन्हे हटाते हुए योग्य व्यक्ति की नियुक्ति की जाए. बाबजूद इसके कुलपति महोदय सुप्रीम कोर्ट में 'कोर्ट की अवमानना ' झेलने को तैयार है, लेकिन सौरभ सिंह को पद से हटाने के लिए तैयार नहीं है.
राघवेंद्र ने आरोप लगाया की बीएचयू और ट्रामा सेंटर में उत्तर प्रदेश और बिहार के गरीब मरीज ही जाते है. वहां बाउंसर लगाकर डरवाया जा रहा है, कई बार मरीजों के साथ मारपीट भी की गई है. कहा की जिला प्रशासन बीएचयू और ट्रामा सेंटर में सुरक्षा देने के लिए पर्याप्त है, तत्काल बाउंसरों को हटाया जाए.