चीफ सेक्रेटरी और DGP की बैठक खत्म: मुख्य सचिव बोले दिख रहा बनारस का बदलता स्वरूप, जाने प्वाइंट टू प्वाइंट क्या हुआ मीटिंग में...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन और श्रावण मास की तैयारियों का जायजा लेने रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा और डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान वाराणसी पहुंचे. इस दौरान कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर उन्होंने अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

चीफ सेक्रेटरी और DGP की बैठक खत्म: मुख्य सचिव बोले दिख रहा बनारस का बदलता स्वरूप, जाने प्वाइंट टू प्वाइंट क्या हुआ मीटिंग में...

वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी चार माह बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होंगे. 14 जुलाई से सावन भी शुरू हो होगा. बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और पीएम आगमन की तैयारियों को परखने रविवार को उत्तर प्रदेश शासन के चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा और डीजीपी उत्तर प्रदेश देवेंद्र सिंह चौहान पहुंचे. इस दौरान चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी सबसे पहले करखियावं स्थित अमूल प्लांट गए जहां प्लांट के कार्यों को समयानुसार गुणवत्तापूर्ण पूरा करने का निर्देश दिया. उसके बाद दोनों अफसर एलटी कालेज पहुंचे जहां उन्होंने प्राइमरी स्कूल के बच्चों से संवाद किया. बच्चों से फर्राटेदार संस्कृत बोलने से प्रभावित होकर 1100 रुपए का नगद पुरस्कार दिया. उसके बाद उन्होंने अक्षयपात्र मेगा किचेन का निरीक्षण किया.

बनारस का दिख रहा बदलता स्वरूप

मुख्य सचिव ने कहा कि बनारस में काफी बदलाव आया है. घाट पर काफी सफाई देखने को मिली. गंगा का पानी स्वच्छ और निर्मल हो गया है. पांच सालों पहले जो कोई सोच भी नहीं सकता था वाराणसी में उस प्रकार का विकास हुआ है. भगवान शिव की नगरी की जो कल्पना में अनुभूति होनी चाहिए वह घाटों पर हो रही है. अभी रैंप बनकर तैयार हो रहा है, जिससे किसी को कठिनाई भी है वह भी आसानी से आ सकते है.
इसके पूर्व सर्किट हाउस में बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र कैण्ट से गोदौलिया तक बनने वाले रोप-वे के निर्माण कार्य को 14 जुलाई के आसपास भूमि पूजन कर शीघ्र शुरू कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रोप-वे कार्य यहां के लिए महत्वाकांक्षी योजना है। इस दौरान उस पार रेती पर बनने वाले टेंट सिटी के संबंध में कमिश्नर ने बताया कि पर्यटको का आवक अन्य जगहों पर भले घटा हो, लेकिन काशी में पर्यटको का आवक बढ़ा है.टेंट सिटी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा. उन्होंने बताया कि यह टेंट सिटी अक्टूबर से फरवरी तक रहेगी. मुख्य सचिव ने प्रयागराज के कुंभ को दुनिया का सबसे बड़ा टेंट सिटी बताते हुए कहां कि जिलाधिकारी इलाहाबाद के साथ इस संबंध में बैठक कर इसके संबंध में जानकारी एवं जरूरत पड़ने वाले अनापत्ति प्रमाण पत्रों आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त कर लिया जाए. मुख्य सचिव ने टेंट सिटी को फरवरी की जगह मई तक क्रियाशील रखे जाने पर विशेष जोर दिया.

बैठक में अफसरों को निर्देश

  • पीएम आगमन की तैयारियां समयानुसार पूरी कर ली जाए.
  • जिन परियोजनाओं का लोकार्पण या उद्घाटन होना है उसका स्थलीय निरीक्षण कर विकास कार्यों की गुणवत्ता और उसको समय से पूरा होना सुनिश्चित कर लें.
  • शासन की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद लाभ्यार्थियों को मिले. इसमें किसी भी प्रकार की कोई कमी न रह जाए.
  • श्री काशी विश्वनाथ धाम नव्य और भव्य हो गया है. परिसर बड़ा होने से चुनौती बड़ी है. इसलिए सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक इंतजाम किया जाए.
  • दो साल बाद इस बार बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन को श्रद्धालुओं और कावड़ियो की भीड़ होगी. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर लिए जाए.
  • इस बार गंगा नदी से भी श्रद्धालु मंदिर पहुंचेंगे, इसलिए श्रद्धालुओं के लिए रुट व्यवस्था और ड्यूटी प्वाइंट को मजबूत कर लिया जाए.
  • खुफिया एजेंसी को अलर्ट मोड पर रखें, ताकि किसी भी दशा में सूचना को लेकर कोई चूक न रह जाए.
  • मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से शालीनता और कुशल व्यवहार किया जाए. श्रद्धालुओं से किसी भी दशा में दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.