मुख्यमंत्री ने काशी में बन रहे रोप-वे परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने काशी में बन रहे रोप-वे परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया...

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। प्रधानमंत्री के आगामी आयोजित कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण पश्चात सर्किट हाउस में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन के पश्चात रात्रि में वाराणसी में बना रहे रोप-वे परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रोप-वे परियोजना कार्य के प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए उन्होंने युद्ध स्तर पर समय से कार्य पूर्ण कराए जाने पर विशेष जोर दिया।

बताते चले कि काशी रोप-वे भारत के वाराणसी, उत्तर प्रदेश में एक निर्माणाधीन हवाई केबल कार शहरी पारगमन प्रणाली है। यह भारत का पहला सार्वजनिक परिवहन रोपवे होगा। यह वाराणसी छावनी रेलवे स्टेशन को गोदौलिया चौक से जोड़ने वाले पांच स्टेशनों के साथ 3.75 किमी लंबा होगा। इसके मई 2025 में खुलने की उम्मीद है। रोप-वे के निर्माण के लिए स्विटजरलैंड से लाए गए उपकरण इंस्टाल किए जा रहे हैं। यह काम स्विट्जरलैंड की कंपनी बर्थोलेट कर रही है।

निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु', महापौर अशोक तिवारी, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक सुशील सिंह के अलावा विभागीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के अभियंता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।