युवती से बातचीत का ऑडियो और फोटो वायरल कर पैसे की डिमांड करने के आरोप में केस दर्ज...

चार साल पहले प्रतियोगी परीक्षा के दौरान संपर्क में आया एक युवक और उसके दो दोस्त लगातार युवती को बातचीत का ऑडियो, फोटो वायरल कर ब्लैकमेल कर रहे है, उसके एवज में 10 लाख रुपए की डिमांड भी कर रहा है.

युवती से बातचीत का ऑडियो और फोटो वायरल कर पैसे की डिमांड करने के आरोप में केस दर्ज...
जैतपुरा थाने की फाइल फोटो

वाराणसी, भदैनी मिरर। जैतपुरा की एक युवती ने प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान संपर्क में आए झारखंड के ओपी साहेबगंज के गोडाबाडी हटिया जिरदाबाडी निवासी विजय कुमार दास सहित तीन पर बातचीत की रिकॉर्डिंग, उसके साथ की तस्वीरें, कथित तौर पर फर्जी शादी व अन्य अफवाह फैलाने की धमकी देकर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है.

जैतपुरा की एक युवती ने जैतपुरा पुलिस से शिकायत की है की चार साल पहले वह युवक के संपर्क में आई थी. इसी दौरान मोबाइल नंबर का लेन-देन हुआ, दोनों के बीच बातें भी होती रही. आरोप है की इस दौरान विजय कुमार दास कॉल रिकार्डिंग करके ब्लैकमेल करने लगा. ऑडियो वायरल करने की धमकी देते हुए वह लगातार बात करता था. बीते फरवरी माह में विजय कुमार दास कैंट स्टेशन आया.

उसने रिकॉर्डिंग वायरल करने और युवती के भाई की हत्या कराने की धमकी देकर उसे कैंट स्टेशन बुलाया. नशीली दवा युक्त चाय पिलाकर उसे बेहोश कर साहेबगंज ले गया. विजय के साथ दो और युवक थे. वहां पर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराया. इसके बाद कचहरी में ले जाकर डरा-धमकाकर कई कागजात पर हस्ताक्षर कराए . शादी करने की कोशिश की लेकिन युवती ने इसका विरोध किया. 

घटना की जानकारी पाकर युवती के पिता व भाई साहेबगंज पहुंचे. पुलिस की मदद से युवती को लेकर घर आ गये, अब फिर से युवक और उसके दोस्त युवती के पिता को फोन कर धमकी दे रहे हैं. युवती को अपनी पत्नी बता रहा है, उससे संबंध होने की बात कहकर बदनाम करने की धमकी दे रहा है. बदले में 10 लाख रुपये रंगदारी भी मांग रहा है.