महिला से OTP पूछकर ₹2 लाख 13 हजार उड़ाने के मामले में लंका थाने में मुकदमा दर्ज...

लंका पुलिस ने सोमवार को रश्मि नगर निवासिनी मधु तिवारी को फोन करके खाते से पैसे निकालने के मामले में लंका पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. 

महिला से OTP पूछकर ₹2 लाख 13 हजार उड़ाने के मामले में लंका थाने में मुकदमा दर्ज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका पुलिस ने सोमवार को रश्मि नगर निवासिनी मधु तिवारी को फोन करके खाते से पैसे निकालने के मामले में लंका पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.  आरोप है किसी अज्ञात व्यक्ति ने 19 सितंबर को बैंककर्मी बनकर महिला को फोन किया और अकाउंट अपडेट करने का झांसा दिया. विश्वास में लेने के बाद महिला से उसने बैंक की पर्सनल जानकारी मांग ली.

OTP आते ही खाली हो गया खाता

फोनकर्ता ने महिला के नम्बर पर बारी - बारी से तीन ओटीपी भेजा. महिला बैंककर्मी समझकर अपने तीनों ओटीपी साझा कर दी. ओटीपी मालूम होते ही महिला के भारतीय स्टेट बैंक शाखा लंका, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया लंका और बैंक ऑफ बडौदा लंका तीनों बैंक खाते से 2 लाख 13 हजार रूपए खाली हो गए. महिला को जब पैसे निकलने के मैसेज मिले तो उसके होश फाख्ता हो गए. जिसके बाद महिला ने अगले दिन 20 सितंबर को साइबर क्राइम ब्रान्च कमिश्नरेट को लिखित रुप से जानकारी दी. 22 सितंबर को पुलिस कमिश्वरेट पुलिस लाइन एंव कार्यालय पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन पुलिस कमिश्नरेट को भी लिखित रुप से अवगत करवाया. दिनांक 10 अक्टूबर और 11 अक्टूबर को  पुलिस उपायुक्त कार्यालय को दुरभाष से अवगत कराया गया. जिसके बाद पुलिस ने 13 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं लंका पुलिस ने आईपीसी की धारा 417 और 420 में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.