कार सवार को मारी गोली: रिश्तेदारी से लौट रहा था घर, BHU ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज...

रोहनिया के जगतपुर इंटर कालेज के पास बदमाशों ने कार सवार वाजिद खान को गोली मार दी. जिसका इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है.

कार सवार को मारी गोली: रिश्तेदारी से लौट रहा था घर, BHU ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। रिश्तेदार के घर से अपनी पत्नी को छोड़कर लौट रहे वाजिद खान उर्फ लिपू (38) को बदमाशों ने रोहनियां के जगतपुर इंटर कॉलेज के समीप मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे गोली मार दी. घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी. गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. पुलिस ने घायल को पहले निजी फिर बाद में बीएचयू ट्रामा सेंटर भिजवाया, जहां इलाज चल रहा है और घायल खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक भदोही जनपद के औराई खमरिया निवासी अल्ताफ खान के पांच पुत्र है. दूसरे नंबर के वाजिद खान (लिपू) फॉल्सलिंग का काम करते है. वाजिद खान मंगलवार दोपहर में वाराणसी के बड़ी पियरी अपने रिश्तेदार के घर अपनी पत्नी हिना खान और अपने दोनों बच्चों आफरीन (7) और वारिद (5) को छोड़कर अपने चार पहिया वाहन से गांव लौट रहे थे. 
बताया जाता है कि उसने जगतपुर इंटर कालेज के पास कार रोकी. इसके बाद वह शराब पीने लगा. यह पता नही चल सका है कि वह अकेले था या उसके साथ कोई और ?  इसी दौरान किसी ने उसे गोली मार दी. उसके कार का शीशा दो तरफ से टूटा हुआ है. गोली की आवाज और घायल का शोर सुनकर आसपास के लोग और राहगीर पहुंचे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को पहले निजी फिर बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. चिकित्सकों के मुताबिक गोली वाजिद खान के दाहिने कंधे के पास लगी है. जिसकी हालत खतरे से बाहर है, लेकिन इलाज जारी है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

चेयरमैन के चुनाव की कर रहा था तैयारी

पुलिस घटना को लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें भी गठित कर दी गई है. घटना के बाद फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की है. जांच में पता चला है की वाजिद कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर बाहर आया है. उसके ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है. पुलिस इस प्रकरण में घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है. जानकारी यह भी मिली है की वाजिद चेयरमैन के चुनाव की तैयारी में भी जुटा था. पुलिस टीम परिजनों से भी बात करके जानकारी जुटा रही है.