कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का विपक्ष पर हमला, मिलावट विरोधी अभियान को बताया राष्ट्रव्यापी मिसाल

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मंगलवार को विपक्ष पर तीखे आरोप लगाए है. यूपी सरकार द्वारा होटल और ढाबों पर नेमप्लेट अनिवार्य करने के फैसले पर टिप्पणी करते हुए राजभर ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए है.

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का विपक्ष पर हमला, मिलावट विरोधी अभियान को बताया राष्ट्रव्यापी मिसाल
File Photo

वाराणसी, भदैनी मिरर। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मंगलवार को विपक्ष पर तीखे आरोप लगाए है. यूपी सरकार द्वारा होटल और ढाबों पर नेमप्लेट अनिवार्य करने के फैसले पर टिप्पणी करते हुए राजभर ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ विपक्षी लोगों से जुड़े व्यक्तियों पर जूस में थूक मिलाने और यहां तक कि मलमूत्र मिलाने के आरोप हैं. उन्होंने कहा कि जब सरकार ऐसे मामलों में कार्रवाई करती है, तो विपक्ष इसे जाति और धर्म का रंग देने की कोशिश करता है.

राजभर ने यूपी सरकार के मिलावट के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक राष्ट्रव्यापी उदाहरण बताते हुए कहा, "हमारा दायित्व है कि समाज को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करें. इसके साथ ही, उन्होंने अपराधियों को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अपराधियों को बचाने वाले विपक्ष के लोग अब परेशान हो रहे हैं. पहले यही लोग सरकार पर एक विशेष जाति को टारगेट करने का आरोप लगाते थे.

उपचुनाव को लेकर राजभर ने विश्वास जताते हुए कहा, "हम 10 में से 10 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. साथ ही, उन्होंने अवधेश प्रसाद के बेटे के खिलाफ मुकदमे के संदर्भ में कहा कि कानून के तहत जो भी अपराध करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह किसी सांसद का बेटा ही क्यों न हो.