दो दिवसीय दौरे पर 4 फरवरी को वाराणसी आयेंगे CM योगी, संत रविदास जन्मस्थली जाने के अलावा यह है कार्यक्रम...
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर चार फरवरी को वाराणसी पहुंच रहे है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर चार फरवरी को वाराणसी पहुंच रहे है. उनके आगमन को लेकर जिलाधिकारी वाराणसी एस. राजलिंगम ने गुरुवार सुबह 10 बजे सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंप दी है. सीएम योगी विकास परियोजनाओं, कानून-व्यवस्था की समीक्षा करने के आलावा जी-20 की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे.
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार फरवरी की शाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे. वह पांच फरवरी को सीरगोवर्धन (लंका) स्थित संत रविदास की जन्मस्थली पहुंचकर जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे. यहां दर्शन पूजन के साथ ही सीएम लंगर छकेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री जी-20 की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. वाराणसी के विकास कार्यों की हकीकत जानने के लिए कुछ जगहों का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते है. साथ ही टेंट सिटी की व्यवस्था भी देखने भी जा सकते हैं. प्रशासन के पास मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना मिल गई है. इसके बाद सरकारी अमला तैयारियां तेज कर दिया है.