कैट जी कोचिंग की जीनियस 20 परीक्षा संपन्न, मिलेगी छात्रों को यह सुविधा...
CATJEE Coaching's Genius 20 exam is over, students will get this facility. आईआईटी और मेडिकल परीक्षा की तैयारी कराने वाली कोचिंग कैटजी की जीनियस 20 परीक्षा संपन्न.
वाराणसी, भदैनी मिरर। रविवार को हुई कैटजी की जीनियस 20 परीक्षा में वाराणसी, सोनभद्र, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया,देवरिया, सासाराम, कैमूर व अन्य जनपदों में 3728 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा में कक्षा 8 से 12 तक के विभिन्न छात्र सम्मिलित हुए। बता दें कि इस परीक्षा में 20 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को कैटजी निःशुल्क शिक्षा, रहने की सुविधा के साथ ही स्कॉलरशिप देगी। रिजल्ट की घोषणा के बाद परीक्षा में सफल छात्र प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह भी बता दें कि जीनियस 20 संस्थान के डायरेक्टर एस के अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को यह गारंटी नहीं दी जाती की उन्हें कैटजी में प्रवेश दिया ही जाएगा। प्रवेश सीटों की उपलब्धता के आधार पर ही दिया जाएगा। हर कक्षा में सीटें पहले से ही निर्धारित की जा चुकी हैं। उन्होने बताया कि कक्षा 9 का नया सत्र आगामी 23 मार्च व 11 का नया सत्र आगामी 23 मई से शुरू हो रहा है।