मैजिक चालक का शव रखकर परिजनों ने की चक्काजाम की कोशिश, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने का दिया आश्वासन...

पड़ोसियों द्वारा मैजिक चालक बबलू सोनकर को बाट से हमला करके मौत के घाट उतारने वाले हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को पुराना पुल चौराहे के पास रखकर चक्काजाम करने की कोशिश की.

मैजिक चालक का शव रखकर परिजनों ने की चक्काजाम की कोशिश, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने का दिया आश्वासन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पड़ोसियों द्वारा मैजिक चालक बबलू सोनकर को बाट से हमला करके मौत के घाट उतारने वाले हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को पुराना पुल चौराहे के पास रखकर चक्काजाम करने की कोशिश की. सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी सारनाथ राजकुमार सिंह और पार्षद जितेंद्र कुशवाहा पहुंच गए. 

आक्रोशित परिजनों की मांग थी की आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए. एसीपी ने परिजनों को यह आश्वासन दिए की सभी नामजद पांचों आरोपियों को पुलिस 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लेंगी. एसीपी राजकुमार सिंह ने कहा की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जनता को समझा बुझा दिया गया है. नामजद अभियोग पंजीकृत है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही है.

बता दें, मृतक बबलू सोनकर की पड़ोसी नंदू सोनकर व लवकुश सोनकर से पुरानी रंजिश थी. चालक पहड़िया से मैजिक लेकर अपने घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान विरोधियों ने उसे पुराना पुल के पास रोक लिया. जिसके बाद लोगों ने घेरकर ईंट, पत्थर और बटखरे से उस पर हमला कर दिया जिससे मौत हो गई. इस मामले में परिवारवालों की ओर से लवकुश, नरीज, अमित, नन्हकू सोनकर और शोएब के खिलाफ नामजद रपट दर्ज कराई गई है.