BJP युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जताया सरकार का आभार, बोले- यूथ को जरूर देखनी चाहिए द केरल फाइल...

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष अमित चौरसिया के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 'द केरल फाइल' को टैक्स फ्री किए जाने का स्वागत किया

BJP युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जताया सरकार का आभार, बोले- यूथ को जरूर देखनी चाहिए द केरल फाइल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष अमित चौरसिया के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 'द केरल फाइल' को टैक्स फ्री किए जाने का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया. युवाओं ने हाथों में अलग-अलग स्लोगन के तख्तियां ले रखे थे जिसमें टैक्स फ्री करने पर उत्तर प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया गया. 

युवाओं ने कहा कि सच्चाई से जुड़ी फिल्म बनाने वालों का भी धन्यवाद करते हैं, साथ ही सरकार के इस फैसले का हम सभी स्वागत करते हैं. साथ ही सभी लोगों से खासतौर से युवक और युवतियों से अपील है कि वह इस फिल्म को जरूर देखें सरकार ने भी फ़िल्म को टैक्स फ्री करके राहत दिया है.  जिससे सभी लोगों को पिक्चर देखने में आने वाली कठिनाई दूर हो गई है. कहा की खासकर यूथ को देखना चाहिए की कैसे हमारे साथ धोखा किया जाता है. 

कार्यक्रम में पीयूष बरनवाल, सनील चौरसिया, सुरेश चौरसिया, विकास तिवारी, सहित दर्जनों युवा कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया.